W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra: इमारत में आग लगने से मची अफरा-तफरी, हादसे में चौकीदार की मौत

10:07 AM Jun 07, 2024 IST | Yogita Tyagi
maharashtra  इमारत में आग लगने से मची अफरा तफरी  हादसे में चौकीदार की मौत

Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे शहर के शनिपार इलाके में बृहस्पतिवार देर रात पांच मंजिला इमारत में आग लगने से एक चौकीदार की मौत हो गई, वहीं इमारत में संचालित एक छात्रावास से 40 से अधिक छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुणे नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 1.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर छात्रावास में 42 छात्राएं रहती हैं। आग लगने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

  • शनिपार इलाके में कल देर रात पांच मंजिला इमारत में आग लग गई
  • इमारत में आग लगने से एक चौकीदार की मौत हो गई
  • 40 से अधिक छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया
  • यह घटना देर रात करीब 1.30 बजे हुई

अकाउंटिंग अकादमी में लगी आग

देवेंद्र पोटफोडे ने बताया, ‘‘दमकल विभाग को पांच मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। हमारे दल के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग भूतल पर स्थित एक अकाउंटिंग अकादमी में लगी थी।’’ उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने छात्रावास में मौजूद छात्राओं को बाहर निकाल लिया था, वहीं भूतल में आग बुझाने के क्रम में एक व्यक्ति मृत पाया गया। माना जा रहा है कि आग में जलने से उसकी मौत हुई।

घटना के वक्त कमरे में था चौकीदार

पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल ने बताया कि यह व्यक्ति चौकीदार था और घटना के वक्त एक कमरे में था। उन्होंने बताया, ‘‘उसे ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Yogita Tyagi

View all posts

Hello, I'm Yogita Tyagi your wordsmith at Punjab Kesari Digital. Simplifying politics and health in Hindi, one story at a time. Let's make news easy and fun.

Advertisement
×