Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र की ड्रग्स क्वीन सबीना शेख गिरफ्तार, 22.33 करोड़ की कोकीन बरामद

सबीना शेख के घर से 11.83 किग्रा कोकीन और नकदी बरामद

02:54 AM Apr 17, 2025 IST | IANS

सबीना शेख के घर से 11.83 किग्रा कोकीन और नकदी बरामद

मुंबई के पास मीरा-भायंदर में क्राइम ब्रांच ने ‘ड्रग्स क्वीन’ सबीना शेख को 22.33 करोड़ की कोकीन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया। सबीना के नेटवर्क में नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके और कैमरून की क्रिस्टाबेल एनजेई भी शामिल थे। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। ‘ड्रग्स क्वीन’ के नाम से कुख्यात सबीना शेख को भारी मात्रा में कोकीन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। मीरा-भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (काशीमीरा) की इस कार्रवाई में कुल 14.868 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22.33 करोड़ रुपए आंकी गई है। डीसीपी क्राइम ब्रांच अविनाश अंबुरे ने बताया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को गुप्त सूचना मिली थी कि भायंदर पूर्व के मोतीलाल नगर में रहने वाली सबीना शेख अपने घर से ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चला रही है। सूचना के आधार पर की गई रेड में पुलिस को सबीना के घर से 11.830 किलोग्राम कोकीन और 80,000 रुपए नकद बरामद हुए। इस कोकीन की अनुमानित कीमत 17.74 करोड़ रुपए है।

सबीना की गिरफ्तारी के बाद मामले की छानबीन आगे बढ़ाई गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। सबीना की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके ओनींसे को गिरफ्तार किया, जिसके घर से 2.604 किलोग्राम कोकीन (कीमत 3.90 करोड़ रुपए) और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई। इसके बाद पुलिस ने वसई के एवरशाइन नगर से एक विदेशी महिला क्रिस्टाबेल एनजेई को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 64.98 लाख रुपए की कोकीन, भारतीय मुद्रा और विदेशी करेंसी (अमेरिकन डॉलर समेत) बरामद की गई। क्रिस्टाबेल एनजेई के बारे में पता चला कि वह कैमरून की नागरिक है। पुलिस उसके कागजातों की जांच कर रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि उसके पास वैध कागजात हैं या नहीं।

पुलिस को शक है कि यह ड्रग्स हाई प्रोफाइल पार्टियों, इवेंट्स और विदेशी नागरिकों के बीच सप्लाई की जाती थी। सबीना का नेटवर्क मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और नासिक तक फैला हुआ है। वह भारतीय नागरिक होने के कारण बिना शक के बड़े नेटवर्क को संभालती थी और विदेशी सप्लायर्स के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी वजह से उसे “ड्रग्स क्वीन” कहा जाता है।

क्राइम ब्रांच ने सबीना और अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8(सी), 21(सी), 22(सी), और 29 के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब इस नेटवर्क के स्रोत, सप्लाई चैन और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article