Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mahima Chaudhry की बेटी Ariana से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, यूजर्स ने बताया- सारे स्टारकिड्स पर भारी

कुछ ऐसे स्टार किड्स भी हैं, जो लाइमलाइट से दूर जरूर हैं लेकिन उनके एंट्री का इंतजार फैन्स जरूर कर रहे हैं। इनमें से एक नाम महिमा चौधरी की बेटी अरियाना चौधरी का भी है। महिमा अपनी बेटी के साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं, जिन्होंने पूरी महफिल ही लूट ली।

11:23 AM Nov 10, 2022 IST | Desk Team

कुछ ऐसे स्टार किड्स भी हैं, जो लाइमलाइट से दूर जरूर हैं लेकिन उनके एंट्री का इंतजार फैन्स जरूर कर रहे हैं। इनमें से एक नाम महिमा चौधरी की बेटी अरियाना चौधरी का भी है। महिमा अपनी बेटी के साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं, जिन्होंने पूरी महफिल ही लूट ली।

कुछ स्टारकिड्स किसी
ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। जहां कुछ स्टारकिड्स ने बॉलीवुड डेब्यू
कर लिया है तो वहीं कुछ जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। मगर कुछ ऐसे
स्टारकिड्स भी है जो लाइमलाइट से दूर रहते है लेकिन उनके बॉलीवुड डेब्यू का फैंस
बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन्ही में से एक नाम
परदेश एक्ट्रेस महिमा चौधरी की
बेटी अरियाना का भी है।

Advertisement

अरियाना चौधरी हाल
ही में अपनी मां महिमा संग फिल्म ऊंचाई की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। जहां से
मां-बेटी का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अरियाना अपनी
मम्मी के साथ पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद
सोशल मीडिया पर अरियाना को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल, बीती रात
मुंबई में मल्टीस्टारर
फिल्म ऊंचाईकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सेलेब्स पहुंचे
थे। वही फिल्म परदेश की एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी अपनी बेटी अरियाना के साथ पहुंची
थी। स्क्रीनिंग से महिमा और उनकी बेटी का वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम
पर शेयर किया गया है।

इस वीडियो में महिमा अपनी बेटी की कभी ड्रेस ठीक करती दिख रही हैं तो कभी
दोनों पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों की बॉन्डिंग बिल्कुल दोस्तों की
तरह लग रही है वैसे महिमा की बेटी अरियाना काफी कम कैमरे के सामने आती हैं।
अरियाना का वीडियो सामने आने के बाद उनकी क्यूट स्माइल और उनके लुक्स की खूब तारीफ
हो रही है।

इंटरनेट पर अरियाना चौधरी की वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया
दे रहे हैं। उनकी वीडियो पर लोग अरियाना की क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे है तो कुछ
लोग उन्हें अनुष्का शर्मा की कॉपी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,
ये बिल्कुल अपनी मां की कॉपी लग रही है।’ दूसरे यूजर ने कहा, जहां स्टार किड्स इतनी मेहनत करके फिर भी खूबसूरत नहीं लगते
ये बिना कुछ किए ही प्यारी लग रही है। सब एक तरफ और ये अकेली एक तरफ।
कुछ यूजर्स ने अरियाना को महिमा चौधरी और अनुष्का शर्मा की
कॉम्बिनेशन बताया है।

Advertisement
Next Article