देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
दही हांडी कार्यक्रम की तस्वीर साझा कर आनंद महिंद्रा ने बताए सफलता के तीन मंत्र
07:00 AM Aug 28, 2024 IST | Ritika Jangid
Anand Mahindra Motivational Post: 26 अगस्त को देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पर मंदिर को काफी सुंदरता से सजाया गया। कहीं झाकियां निकाली गई तो कहीं छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण बनकर घूम रहे थे। कहीं दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी भक्त लड्डू गोपाल की तस्वीरें (Anand Mahindra Motivational Post) शेयर कर रहे थे। इस बीच महिंद्रा ग्रुप के चेरयमैन आनंद महिंद्रा ने भी जन्माष्टमी से जुड़ी एक तस्वीर साझा की है। साथ ही लोगों को कुछ सीख भी दी।
Advertisement

दही हांडी की तस्वीर साझा कर किया मोटिवेट
महिंद्रा ग्रुप के चेरयमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी पोस्ट से लोगों को कुछ न कुछ सीख देने की कोशिश करते हैं। जन्माष्टमी (Anand Mahindra Motivational Post) पर यानी 26 अगस्त पर उन्होंने एक दही हांडी कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए लोगों को मोटिवेट किया साथ ही जन्माष्टमी के त्योहार से इंस्पायर होकर तीन मंत्र शेयर करें।
Advertisement
Today is #Janmashtami and I wish you all great happiness on this occasion.
🙏🏽Tomorrow is #DahiHandi but I choose to share this image today because the Conviction, Commitment and Collaboration that is vital in making these human pyramids, is my #MondayMotivation
Whatever your… pic.twitter.com/u0vO45UnlL
— anand mahindra (@anandmahindra) August 26, 2024
ये पोस्ट @anandmahindra ने शेयर की है।
Advertisement
उन्होंने एक्स पर दही हांडी कार्यक्रम की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक-दूसरे पर चढ़कर ह्यूमन (Anand Mahindra Motivational Post) पिरामिड के ऊपर आसमान में हवाई जहाज दिख रहा है। इस तस्वीर से आनंद महिंद्रा ने मानव क्षमता को प्रतीकात्मक ढंग से हाइलाइट किया है।
आनंद महिंद्रा ने बताए सफलता के तीन सी
Anand Mahindra Motivational Post: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के साथ (Anand Mahindra Motivational Post) इस त्योहार से मिलने वाली सीख को तीन सी की मदद से समझाया है। उन्होंने तीन सी - कन्विक्शन, कमिटमेंट और कोलैबोरेशन के रूप में बताया है। दही हांडी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज जन्माष्टमी है और मैं इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक (Anand Mahindra Motivational Post) शुभकामनाएं देता हूं। कल दही हांडी है, लेकिन मैंने इस तस्वीर को आज साझा करना सही समझा, क्योंकि इन मानव पिरामिडों को बनाने में जो दृढ़ विश्वास, प्रतिबद्धता और सहयोग महत्वपूर्ण है वह मेरी मंडे मोटिवेशन है। जीवन में आपकी जो भी इच्छा हो ये तीन 'सी' ऐसा मंत्र है, जिसमें उच्चतर सफलता प्रदान करने की संभावना है"।
पोस्ट को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और आनंद महिंद्रा से मिली मोटिवेशन पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत तस्वीर और संदेश है, सर'। वहीं, कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा को भी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
Advertisement

Join Channel