W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

EV सेगमेंट की 2 भौकाल गाड़ी, लाइफ टाइम बैटरी वारंटी, तगड़े फीचर, कार के लुक ने बनाया दीवाना

11:49 AM Nov 27, 2025 IST | Himanshu Negi
ev सेगमेंट की 2 भौकाल गाड़ी  लाइफ टाइम बैटरी वारंटी  तगड़े फीचर  कार के लुक ने बनाया दीवाना
Mahindra XEV 9s VS Tata Harrier EV

Mahindra XEV 9s VS Tata Harrier EV: भारतीय ऑटो सेक्टर में अब पेट्रोल डीजल और CNG वेरिएंट के साथ ही EV कार की बादशाहत बढ़ती जा रही है। EV सेगमेंट में दमदार कार, लंबी रेंज, बैटरी की लाइफ वारंटी और तगड़े फीचर के साथ ऐसा लुक जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। महिंद्रा ने भारतीय बाजार में Mahindra XEV 9s कार को लॉन्च कर दिया है इस कार में दो बैटरी पैक के विकल्प, तगड़े फीचर, सिर्फ 7 सेकेंड में 0 से 100KMPH की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ऐसे में इस कार की Tata Harrier EV से तगड़ी टक्कर होने वाली है।

Advertisement

Mahindra XEV 9s VS Tata Harrier EV

Mahindra XEV 9s
Mahindra XEV 9s

Mahindra ने भारतीय बाजार में XEV 9s 7 सीटर EV कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार में कई शानदार फीचर, बैटरी के विकल्प, पैनोरमिक सनरूफ, अमेजन एलेक्‍सा समेत कई फीचर को शामिल किया है। वहीं दूसरी तरफ Tata Harrier EV ने भी बाजार में गर्दा उड़ा रखा है। इस कार में भी प्रीमियम इंटीरियर, बैटरी की लाइफ टाइम वारंटी, बड़ा बूट स्पेस और लिक्विड कूलिंग बैटरी पैक के दो विकल्प दिए गए है। विस्तार से जानते है दोनों कार के फीचर, इंजन, रेंज और कीमत के बारे में...

Advertisement

Mahindra XEV 9s VS Tata Harrier EV
Mahindra XEV 9s VS Tata Harrier EV
CategoryMahindra XEV 9sTata Harrier EV
Lightsएलईडी डीआरएल, सीक्वेंशल टर्न इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट
Display / Infotainmentट्रिपल स्क्रीन, हरमन ऑडियो सिस्टम14.53-इंच हरमन कार्डन QLED टचस्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस 5.1
Key Featuresक्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो डिफॉगरएंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
Safety7 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360° कैमरा, डिस्क ब्रेक360° कैमरा, 540° विज़िबिलिटी, V2L, अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन, ADAS Level 2, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग
Battery Options59 kWh और 79 kWh65 kWh और 75 kWh (लिक्विड कूल्ड)
Charging20 मिनट में सुपर-फास्ट चार्जिंग (20% → 80%)120 kW DC फास्ट चार्जिंग → 25 मिनट में 0% → 80%
Rangeलगभग 500 km627 km
Boot Space527 L (3rd row folded) + 150 L फ्रंक502 L
Price (Ex-Showroom)₹19.95 लाख से शुरू₹21.49 लाख से शुरू

Mahindra XEV 9s Features

Mahindra XEV 9s Features
Mahindra XEV 9s Features
  • Lights: एलईडी डीआरएल, सीक्‍वेंशल टर्न इंडीकेटर, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट
  • Display: ट्रिपल स्‍क्रीन, हरमन ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है।
  • Key Features: क्रूज कंट्रोल, बेहतर ड्राइविंग के लिए मोड्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो डिफॉगर,
  • Safety: 7 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, डिस्‍क ब्रेक दिए गए है।
  • Battery: 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी पैक दिए गए है।
  • Charging: सुपर फास्ट चार्जिंग से कार को 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जाता है।
  • Range: यह कार लगभग 500km की रेंज देगी।
  • Boot Space: तीसरी रो फोल्ड करने पर 527 लीटर और बोनट में 150 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • Price: शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Harrier EV Features

Tata Harrier EV Features
Tata Harrier EV Features
  • Display: 14.53 इंच का हरमन कार्डन टचस्क्रीन क्यूएलईडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस 5.1,
  • Key Features: एबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • Safety: 360 डिग्री कैमरा, 540 डिग्री विजिबिलिटी, V2L, अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन, ADAS Level 2, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • Battery: लिक्विड कूलिंग बैटरी के दो विकल्प, 65 kWh और 75 kWh दिए गए है।
  • Charging: 120 KW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 25 मिनट में 0 से 80 % तक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • Range: 627 KM की लंबी रेंज दी गई है
  • Boot Space: 502 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।
  • Price: शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

ALSO READ: Creta और Seltos का दबदबा होगा कम! 11.40 लाख में Tata Sierra ने हिलाया Compact SUV Market

Advertisement

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×