Mahindra की नई Bolero में मिलेगा सनरूफ!, जानें कब होगी लॉन्च
1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है
Mahindra की नई Bolero को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, और 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे। इसके इंजन की ताकत को बढ़ाने के लिए 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
Mahindra की दमदार गाड़ी Bolero को नए अवतार में लॉन्च करने के लिए कार्य चल रहा है। नई Bolero को टेस्टिंग के दौरान सड़कों में भी देखा गया है। माना जा रहा है कि नई Bolero में कई नए फीचर और लुक के साथ अब पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि Bolero की नई दमदार SUV को इसी वर्ष अगस्त के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कई प्रीमियम फीचर मिलने की संभावना है। विस्तार से जानते है कि नई Bolero में क्या नए फीचर मिल सकते है।
Bolero के संभावित फीचर
Bolero के फीचर को अभी टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देख गया है। माना जा रहा है कि नई Bolero के फीचर XUV 700 से मिलते जुलते हो सकते है। इसमें 6 एयरबैग, बड़ा इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS और पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई प्रीमियम फीचर मिलने की उम्मीद है।
ओला, उबर और रपिडो नहीं सुधर रहे? सरकार के नोटिस के बावजूद भी दे रहे ये ऑप्शन
Bolero में दमदार इंजन
Bolero में कई शानदार फीचर के साथ ही दमदार इंजन भी मिल सकता है। माना जा रहा है कि Bolero में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन Mahindra की दमदार THAR में दिया गया है। बता दें कि भी भारतीय बाजार में मौजूद Bolero में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है।

Join Channel