महुआ मोइत्रा ने 65 साल के पिनाकी मिश्रा से की शादी! तस्वीरें वायरल
महुआ मोइत्रा की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं
ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोइत्रा ने 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में गुपचुप शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दोनों पक्षों से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि यह शादी चुपचाप हुई है। महुआ की यह दूसरी शादी है।
ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप तरीके से 65 साल के पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली हैं। हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक कोई अधिकारीक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी की है। शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा
‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, महुआ और पिनाकी चुपचाप से जर्मनी में शादी रचा ली है। TMC की तरफ से भी अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। महुआ ने पहली शादी डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से की थी। हालांकि, शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और तलाक हो गया। महुआ का यह दूसरा सांसद कार्यकाल चल रहा है। वो 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ी और जीत भी दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार कल्याण चौबे को भारी मतों से हराया था।
महुआ का राजनीतिक सफर
बता दें कि महुआ दूसरी बार भी कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ी, इस चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की। उन्होंने दूसरी बार के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी अमृता रॉय को हराया था. मालूम हो कि महुआ का राजनीतिक और पारिवारिक जीवन भी काफी विवादित रहा। महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप भी लगा था, जो काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा। यह वो समय था जब महुआ अपने ‘कैश फॉर क्वैरी’ मामले में बुरी तरह फंस गई थी। हालांकि, महुआ ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी थी। महुआ पर अपने दोस्त हीरानंदानी को संसद की लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर करने का भी आरोप लगा था.
कौन है पिनाकी मिश्रा?
पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल के नेता है। पुरी लोकसभा सीट से बतौर सांसद रह चुके हैं। लोकसभा डेटा के अनुसार, पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी। पिनाकी और संगीता से दो बच्चे भी हैं। इनकी शादी 16 जनवरी 1984 को हुई थी। लेकिन खबर है कि पिनाकी ने दूसरी शादी महुआ मोइत्रा से कर ली हैं। पिनाकी मिश्रा ओडिशा से पूर्व सांसद हैं और उनके पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति हैं. पिनाकी और महुआ की पहली मुलाकात संसद में हुई और 2024 में दोनों एक साथ लंदन में दिखाई भी दिए थे। खबर है कि दोनों ने 30 मई 2025 को जर्मनी में शादी कर ली।