Mahua Moitra Reception Party: लाल जोड़ें में बेहद खूबसूरत दिखीं महुआ, सोनिया से लेकर डिंपल तक..पार्टी में पहुंचीं कई राजनीतिक हस्तियां
Mahua Moitra Reception Party: तृणमूल कांग्रेस सांसद (TMC) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और पिनाकी मिश्रा की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया गया। इसमें राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सपा सांसद डिंपल यादव तक, सभी ने इस रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की।
Mahua Moitra Reception Party: रिसेप्शन में पहुंचे ये लोग
बता दें कि महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी रिसेप्शन में सपा सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन भी पहुंची। एनसीपी मुखिया शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी महुआ के रिसेप्शन में आईं थी। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी रिसेप्शन में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी दिल्ली में आयोजित इस रिसेप्शन में पहुंचीं। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पिनाकी और महुआ के रिसेप्शन में पहुंचे थे।
पिनाकी संग महुआ दिखीं खूबसूरत
अगर दोनों नेताओं की खूबसूरती की बात करें तो महुआ मोइत्रा लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि पिनाकी मिश्रा लाल पट्टियों वाला सफेद कुर्ता पहने नजर आए। इस दौरान दोनों कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थे। महुआ हाथों में बंगाली पारंपरिक चूड़ी (संखा-पोला) पहने नजर आईं। महुआ लाल बिंदी और माथे पर टीका लगाए नजर आईं। इस लुक में नवविवाहित जोड़ा रिसेप्शन पार्टी में बेहद खूबसूरत लग रहा था।
When did Mahua and Pinaki get married? (कब हुई शादी?)
जून 2025 में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद महुआ मोइत्रा-पिनाकी मिश्रा की शादी की चर्चा तेज़ हो गई। शादी के बाद इस जोड़े ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी। खबर थी कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में शादी कर ली है। महुआ ने बीजू जनता दल (बीजेडी) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की।
यह भी पढ़ें:Dhanush and Mrunal Dating: क्या सच में डेट कर रहे हैं मृणाल और धनुष? बहनों से जुड़ा है खास कनेक्शन!