मां काली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगें महुआ मोइत्रा : राय
भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र राय ने मां काली को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आपत्तिजनक बयान पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
03:37 PM Jul 11, 2022 IST | Ujjwal Jain
पटना , (पंजाब केसरी) :भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र राय ने मां काली को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आपत्तिजनक बयान पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महुआ मोइत्रा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि लोग सनातन धर्म की उदारता का ग़लत इस्तेमाल न करें। यह ठीक है सनातनी परंपरा शांति और सामाजिक समन्वय में विश्वास करती है। लेकिन, आस्था पर चोट किसी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता।
Advertisement
उन्होंने कहा, “मां काली हमारी आराध्य हैं। हम उनकी पूजा -अर्चना करते हैं। मां काली के लिए कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी किसी भी हिन्दू धर्मावलंबी को बर्दाश्त नहीं होगा। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। नहीं तो, भाजपा चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि यह कैसी नीति है कि एक धर्म के लोगों के तुष्टीकरण के लिए दूसरे धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया जाये।”
Advertisement