Maithili Thakur Bihar Election: मौका मिला तो चुनाव लडूंगी…मशहूर लोकगायिका की राजनीति में एंट्री!, इस सीट से मिलेगी टिकट
Maithili Thakur Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है। दो चरणों में होने वाले चुनाव और परिणाम की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसी बीच कम उम्र में संगीत के क्षेत्र में और मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़नें की अटकलें तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मैथिली ठाकुर को BJP से बिहार चुनाव के लिए टिकट मिल सकता है। इसी बीच उन्होंने बताया कि अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वह चुनाव लड़ेंगी और अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी।
Maithili Thakur Bihar Election: बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की अटकलें
मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें बिहार चुनाव 2025 के लिए BJP से टिकट मिलेगा तो वह अपने गांव और क्षेत्र के लिए काम करेंगी। बिहार का दरभंगा और मधुबनी उनका घर माना जाता है और टिकट मिलेगी तो वह अलीनगर और बेनीपट्टी से चुनाव लड़ सकती है। बता दें कि बेनीपट्टी विधानसभा सीट के अंदर आता है और BJP उन्हें इसी सीट से चुनावी रण में उतार सकती है।
Maithili Thakur News: विनोद तावड़े से मुलाकात
मैथिली ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वह बिहार दौरे पर गई थी। इस दौरान गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े से भी मुलाकात की थी और उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए बताया कहा कि बिहार के विकास के लिए मैथिली ठाकुर का योगदान बेहद जरूरी है और वह बिहार की जनता की अपेक्षाओं को पूरा सकती है। जिससे अटकलें लगाई जा रही है कि वह बिहार चुनाव के रण में उतर सकती है लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Bihar Election Dates 2025: कब होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे। वहीं 14 नवंबर को चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होंगे, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। वहीं 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होंगे, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।
ALSO READ: बिहार चुनाव में किस दल का लहराएगा परचम, इस सर्वे ने दिखा दिया दम-खम