Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Makeup tips : रेड कलर की साड़ी और ड्रेस के साथ करें ऐसा मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत

11:21 AM Dec 10, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

लाल रंग बहुत ही पावरफुल होता है और तुरंत ही आंखों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है इसलिए इसके साथ मेकअप करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

इतने चमकीले और खूबसूरत रंग के साथ थोड़ा सा भी मेकअप ज्यादा हो जाए तो यह आपके पूरे लूक को खराब कर सकता है।

इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सेलेब्रिटी के पसंदीदा और लोगों के फेवरेट मेकअप लुक लेकर आए हैं, जो लाल रंग के कपड़ों के साथ पर्फेक्ट मैच करते हैं।

आप लाल रंग के साथ लाल रंग की लिपस्टिक का प्रयोग आपके मेकअप लुक में चार चांद लगा देगा लेकिन शर्त बस इतनी सी है कि इसके अलावा आपको कोई दूसरा हैवी मेकअप इस्तेमाल नहीं करना है।

आपकी ड्रेस और आपकी लिपस्टिक ही आपके लूक को कंप्लीट करेगी। नॉर्मल बेस मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक लाल कलर के साथ बहुत ही सुंदर लगती है।

लाल रंग की किसी भी ड्रेस या साड़ी के साथ आईलाइनर बहुत ही खूबसूरत लगता है, इसके साथ आप चाहे तो न्यूट्रल लिपस्टिक शेड भी लगा सकती हैं।

बाहर की ओर निकलता हुआ आईलाइनर लाल रंग के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है लेकिन कोशिश करें आईलाइनर हल्का ही लगाएं।

लाल रंग की साड़ी में छोटी सी बिंदी आपके लुक को पूरा कर देगी। इसे लगाने से पारंपरिक पहनावे के साथ आपका मेकअप बहुत अच्छा दिखाई देगा।

लाल रंग की साड़ी के साथ आप जूड़ा बनायें और उसमें गज़रा ज़रूर लगाएं इसी से आपका श्रंगार पूरा होगा।

वेस्टर्न रेड ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप लूक सबसे सेफ ऑप्शन है। यहाँ आप अपनी कोई भी एक ज्व्लेरी को जैसे ईयररिंग, ब्रेसलेट या चैन को हाइलाइट करें और मेकअप का प्रयोग बहुत ही कम रखें।

Advertisement
Next Article