W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Malaika Arora के लाडले करेंगे बॉलीवुड में एंट्री, डेब्यू फिल्म में पापा अरबाज संग काम करने का मिला मौका !

अरहान खान बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स में से एक है। उनके माता पिता सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा है और अब खबरों की मानें तो अरहान भी बॉलीवुड की दुनिया में पहला कदम रखने के लिए एकदम तैयार है।

03:53 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

अरहान खान बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स में से एक है। उनके माता पिता सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा है और अब खबरों की मानें तो अरहान भी बॉलीवुड की दुनिया में पहला कदम रखने के लिए एकदम तैयार है।

malaika arora के लाडले करेंगे बॉलीवुड में एंट्री  डेब्यू फिल्म में पापा अरबाज संग काम करने का मिला मौका

मलाइका अरोड़ा और
अरबाज खान ने सालों पहले अपने रिश्ते को खत्म करते हुए अपनी राहें अलग कर ली थी,
लेकिन वो एक इंसान जिसकी वजह से ये दोनों अक्सर साथ में स्पॉट हो ही जाते है, वो
है इन दोनों के बेटे अरहान खान। अपने तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज ने अपने बेटे
से अपने रिश्ते को खराब नहीं होने दिया और एक माता पिता होने का हर फर्ज निभाया। अरहान
को लेकर फिल्मी गलियारों में खबर है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकते है।

अरहान खान बॉलीवुड
के फेमस स्टारकिड्स में से एक है। उनके माता पिता सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा
है और अब खबरों की मानें तो अरहान भी  बॉलीवुड की
दुनिया में पहला कदम रखने के लिए एकदम तैयार है, जिसे लेकर वो काफी लाइम लाइट में भी
बने हुए हैं। फिलहाल अरहान यूएस में फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं।

तलाक के बाद बेटे को लेकर बोले अरबाज, जब वो बड़ा हो जाएगा तब । Arbaaz Khan  reaction on his relationship with son arhaan khan after divorce with  malaika arora arjun kapoor

खबरों की मानें
तो, अपनी पहली ही फिल्म में वो अपने पापा यानि अरबाज खान के साथ फिल्म ‘पटना शुक्ला‘ में काम करने वाले है। एक मीडिया इंटरव्यू में अरबाज ने बताया
था कि उनकी फिल्म ‘पटना शुक्ला‘
की शूटिंग अपने आखिरी स्टेज पर है और दिसंबर तक
अरहान फिल्म के सेट्स पर उन्हें जॉइन भी करने वाले है।

Karan Johar's Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani starring Alia Bhatt & Ranveer  Singh set for February 2023 release | PINKVILLA

अरहान खान भले ही
अपनी पहली फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो, लेकिन अरहान इससे पहले करण जौहर की
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम
कहानी‘ में बतौर असिस्टेंट
डायरेक्टर काम कर चुके है। इस फिल्म में वो अकेले ऐसे स्टारकिड नहीं है जो असिस्टेंट
डायरेक्टर रहे है, बल्कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी बतौर
असिस्टेंट डायरेक्टर इस फिल्म में काम किया है।

Malaika Arora and Arbaaz Khan drop off son Arhaan at Mumbai airport, see  pics | Celebrities News – India TV

अरहान खान मलाइका
अरोड़ा और अरबाज खान के इकलौते बेटे हैं, जो फिलहाल तो यूएस में अपनी फिल्ममेकिंग
का कोर्स कर रहे है। इसके लिए ज्यादतर अरहान बाहर ही रहते है, जिनसे मिलने के लिए अक्सर
मलाइका और अरबाज एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट भी हो जाते है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×