मालदीव: राजधानी माले में बड़ा हादसा, भीषण आग लगने से 10 की मौत, मरने वालों में 9 भारतीय
मालदीव(Maldives) की राजधानी माले(Male) में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया । दरअसल, एक इमारत में भीषण आग लग गई और इस दुर्घटना में तकरीबन 10 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई।
01:48 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team
मालदीव(Maldives) की राजधानी माले(Male) में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया । दरअसल, एक इमारत में भीषण आग लग गई और इस दुर्घटना में तकरीबन 10 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई। इस हादसे में मरने वाले नो लोग भारतीय थे। वहीं, इसके अलावा इमारत गिरने से अन्य लोग बुरी तरह घायल हो चुके है।
Advertisement
आग में 10 लोगों की हुई मौत
High Commission of India in Maldives expresses grief over tragic fire incident in Male, Maldives that caused loss of lives including reportedly of Indian nationals. pic.twitter.com/onvTGT7AQ3
— ANI (@ANI) November 10, 2022
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला कि राजधानी में इमारत के निचले फ्लोर पर मौजूदा कार गैराज में कथित तौर से भीषण आग लग गई है। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । इमारत की बिल्डिंग में आग लगने से दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में अमुमान चार घंटे लग गए। वही, जब आग को काबू में लाया गया तब मालूम पड़ा कि 10 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसमें से नौ लोग भारतीए और एक बांग्लादेशी है।
Advertisement