करियर के चक्कर में मल्लिका शेरावत को देनी पड़ी कई बड़ी कुर्बानियां, अब छलका एक्ट्रेस का दर्द
मल्लिका शेरावत ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि जब मैं अपने फिल्मी करियर को शुरू करने के लिए बॉम्बे आई थी, तो उसके बाद मेरा परिवार पीछे छूट गया था, उनका सपोर्ट मैं पूरी तरह खो चुकी थी।
11:29 AM Jul 15, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरके-आरके के प्रमोशन में बिजी है। ऐसे में एक बार फिर वो लाइमलाइट में आ गयी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोणे की फिल्म को लेकर एक कंट्रोवर्सिअल बयान दिया था। वही अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जो सुर्खियों में है। दरअसल, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस कुछ इमोशनल हो गयी है।
Advertisement
अब मल्लिका शेरावत ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन दिनों को याद कर एक्ट्रेस का दर्द छलक उठा। बता दे कि मल्लिका शेरावत लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म आरके-आरके का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है।
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि जब मैं अपने फिल्मी करियर को शुरू करने के लिए बॉम्बे आई थी, तो उसके बाद मेरा परिवार पीछे छूट गया था, उनका सपोर्ट मैं पूरी तरह खो चुकी थी। जो मेरे लिए सबसे बड़े नुकसान में से एक था।
इतना ही नहीं जब मैंने हॉलीवुड के लिए रुख किया था, उसके बाद कुछ ख़ास दोस्तों से भी मेरा संपर्क खत्म हो गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैंने फिल्मी करियर को लेकर कितनी कुर्बानियां दी हैं।
मल्लिका शेरावत कई सालों के बाद फिर से फिल्मी दुनिया में दस्तक देने जा रही हैं। फिल्म आरके-आरके के माध्यम से मल्लिका वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। मल्लिका शेरावत की कमबैक फिल्म आरके-आरके 22 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मल्लिका के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर शोरे, कुबरा सेट और रजत कपूर अहम भूमिका में मौजूद हैं।
Advertisement