कोहली की डिनर पार्टी में पहुंचे माल्या
NULL
03:11 PM Jun 06, 2017 IST | Desk Team
नई दिल्ली : बैंक रिण की अदायगी नहीं करने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या कल इंग्लैंड में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर में पहुंच गए लेकिन कप्तान समेत पूरी टीम ने उनसे दूरी बनाए रखी। माल्या की मौजूदगी की वजह से भारतीय टीम किसी विवाद से बचने के लिये कार्यक्रम से जल्दी निकल गई। इससे पहले माल्या को एडबस्टन में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में देखा गया था। वह फिलहाल इंग्लैंड में हैं। भारत सरकार 9000 करोड़ रूपये के कथित बकाया रिण की वसूली के लिये इंग्लैंड से माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में है।
Advertisement
Advertisement