For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में PAK एजेंसी को सूचना देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

कैथल निवासी ने आईएसआई से संबंध की बात कबूली

11:26 AM May 17, 2025 IST | Himanshu Negi

कैथल निवासी ने आईएसआई से संबंध की बात कबूली

हरियाणा में pak एजेंसी को सूचना देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

हरियाणा के कैथल गांव के निवासी देवेंद्र को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को गुप्त जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष जासूस स्टाफ ने उसे पकड़ा। देवेंद्र ने पूछताछ में आईएसआई के संपर्क में होने की बात स्वीकार की।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। इसी बीच हरियाणा के कैथल गांव के निवासी को भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को कथित तौर पर सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कैथल के मस्तगढ़ चीका गांव के निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है। डीएसपी कैथल वीरभान ने बताया कि कैथल की जिला पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमारे विशेष जासूस स्टाफ ने गांव मस्तगढ़ चीका निवासी नरवल सिंह के बेटे देवेंद्र को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस ने देवेंद्र को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। डीएसपी कैथल वीरभान ने बताया, “उसे हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई। वह उस एजेंसी को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद की जानकारी देता था और समय-समय पर पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भी देता था। साइबर पुलिस स्टेशन में हमारे कर्मचारी उसके पास मिले सामनों की गहन जांच कर रहे हैं। सच्चाई जो भी सामने आएगी, उसके अनुसार कानून का पालन किया जाएगा।

सिरसा नगर परिषद ने रद्द किए 84 पार्कों के टेंडर

4 मई को एक अन्य ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सेना के छावनी क्षेत्रों और एयरबेस की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को लीक करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×