High Speed में बंदे ने पानी की गहराई को दी मात, इतने Feet गहरी झील के ऊपर से भगाई Car
Man Perform Shocking Stunt On water: आजकल के लोगों में स्टंट का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। जिसे भी देखो वह स्टंट करने में लगा हुआ है। आलम तो यह है कि लोग अपनी जान (Man Perform Shocking Stunt On water) की भी परवाह नहीं कर रहे। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए।
तेज स्पीड में इतने फीट पानी की झील को दिया मात
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सुर्खियों में है। जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में एक बंदे ने सात फीट गहरी पानी झील (Man Perform Shocking Stunt On water) के ऊपर से इतनी तेजी से कeर निकाल कि उसको गहराई का ही पता नहीं चला। सीधे शब्दों में कहे तो बंदे ने तेज रफ्तार से झील की गहराई को मात दी है।
View this post on Instagram
Courtesy : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @speedpeeps नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
पानी पर चलाया सड़क की तरह गाड़ी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदा तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी (Man Perform Shocking Stunt On water) को जंगल की ओर से निकलता है और झील के ऊपर से तेजी से निकाल देता है। यहां गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज होती है कि पानी पर भी वह एकदम सड़क की तरह गाड़ी चलाता दिख रहा है। (Man Perform Shocking Stunt On water) ड्राइवर ने अपनी स्टंट से साबित कर दिया कि आपकी रफ्तार ऐसी हो तो आप अपनी पानी पर भी आराम से गाड़ी चला सकते हैं।
वीडियो पर लोगों ने शेयर किया अपना रिएक्शन
बता दें कि वीडियो (Man Perform Shocking Stunt On water) इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा भाई साहब बंदे ने 'आखिर ऐसे किया कैसे।' तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा यह सब नाइट्रोजन टायर का कमाल है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।