Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शख्स ने Tip के तौर पर वेटर को दिए लाखों रुपये, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

09:43 AM Feb 20, 2024 IST | Khushboo Sharma

Viral Bill of Tip : जब कोई शख्स घर पर खाना नहीं बनाना चाहता तो वह रेस्तरां में खाना खाने जाता है या फिर किसी कैफे में पहुंच जाता हैं। अगर वहां उन्हें खाना पसंद आता है, तो वे वेटर को टिप के रूप में कुछ ज्यादा पैसे दे देते हैं। लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि ये टिप कितने की होगी तो आप में से बहुत से लोग कहेंगे 100 रुपये तो कुछ कहेंगे 500 रुपये लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई शॉकेड हैं।

Advertisement
Viral Bill of Tip

हाल ही में अमेरिका के मैनसन जार कैफे में एक शख्स ने वेटर मतलब कि सर्वर को बहुत बड़ी टिप दी, जिसके बारे में ये पोस्ट वायरल (Viral Bill of Tip) हुई है। यह टिप वेटर के जीवन में बड़ा बदलाव भी ला सकती है। आइए आपको बताते हैं कि शख्स ने ऐसी कितनी बड़ी टिप दे दी हैं।

यहां देखिए वायरल बिल का फोटो

Courtsey : वायरल पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @masonjarcafe_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

आप सोशल मीडिया पर इस पोस्ट (Viral Bill of Tip) को देखकर हैरान हो सकते हैं जो असल में वायरल हो गया है। पोस्ट में एक रेस्तरां का बिल दिखाई दे रहा है और इसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति ने 32.43 डॉलर का खाना खाया। भारतीय पैसों के हिसाब से यह 2,692 रुपये होंगे। लेकिन असल में उस व्यक्ति ने कुल $10,032.43 का भुगतान किया, जिसका मतलब है कि उसने वेटर को $10,000 की टिप (Viral Bill of Tip) दी। भारतीय पैसों के हिसाब से यह 8,30,100 रुपये होगी। क्या आपने पहले कभी किसी को इतनी बड़ी टिप देते देखा है?

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Viral Bill of Tip

इंस्टाग्राम पर masonjarcafe_ नाम केअकाउंट से ये पोस्ट शेयर की गई हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन (Viral Bill of Tip) में भी इस बात का जिक्र भी किया गया है कि, उनके एक सर्वर को कस्टमर ने 10 हजार डॉलर टिप में दिया। इस वायरल पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- क्या आप हायरिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या यह सच है?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article