महिला रिपोर्टर को इस शख्स ने लाइव शो के दौरान किया किस, अब उत्पीड़न का केस चलेगा
कई बार आपने लाइव रिपोर्टिंग देखी होगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लाइव रिपोर्टिंग का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
09:26 AM Sep 29, 2019 IST | Desk Team
कई बार आपने लाइव रिपोर्टिंग देखी होगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लाइव रिपोर्टिंग का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला रिपोर्टर इस वीडियो में रिपोर्टिंग करती हुई नजर आ रही है। दरअसल जब महिला रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रही थी उस दौरान एक राह चलता हुआ युवक आया और उसने कैमरे के सामने रिपोर्टर को किस कर दिया।
Advertisement
ये पूरा का पूरा नजारा लाइव हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने युवक के ऐसे व्यवहार पर सवाल भी खड़े किए हैं। यह वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है। केंटुकी फेस्टिवल की गतिविधियों पर रिपोर्टिंग इस वीडियो में लुइसविले टीवी की रिपोर्टर सारा रिवेस्ट लेती हुई दिखाई दे रही हैं।
इस दौरान लाइव ऑन एयर पर कैमरा था। सड़क के एक ओर रिपोर्टर खड़ी हुईं थीं और वह अपनी बाइट न्यूज चैनल तक पहुंचा रही थी उसी दौरान एक शख्स आया जो कि अनजान था उसने रिपोर्टर को लाइव कैमरे के सामने किस कर लिया। इतना ही नहीं जिस शख्स ने रिपोर्टर को किस किया वह कुछ देर पहले भी रिपोर्टर के पीछे अजीब हरकते करता दिखाई दिया था।
अनजान युवक ने जब रिपोर्टर को किस किया तो वह थोड़ी घबरा तो गईं लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना पूरा बाइट हसंते हुए दिया। कैमरा रिपोर्टर से इस घटना के बाद हटा दिया गया था फिर दोबारा से कुछ सैकेंड बाद रिपोर्टर पर ही फोकस किया गया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। साथ ही कई लोगों ने युवक की इस हरकत को गलत कहा है। बता दें कि हैरेसमेंट का आरोप युवक पर लगाया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। इस घटना से पहले इस तरह के लाइव शो के दौरान कई महिला रिपोर्टर को परेशान किया गया है।
महिला रिपोर्टर को इससे पहले छूकर, टक्कर मारकर और धकियाकर हैरेस किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस में साल 2018 में फुटबाल का विश्व कप खेला गया था उस दौरान 30 से ज्यादा महिला रिपोर्टर के साथ लोगों ने बदतमीजी की थी और उनकी रिपोर्ट भी पुलिस में की गई थी।
Advertisement