Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कंपनी ने उम्मीदवार को ऐसे किया रिजेक्ट, दुखी के बजाय खुश हो गया शख्स

02:45 PM Apr 04, 2024 IST | Ritika Jangid

एक इंसान जॉब के लिए बहुत मेहनत करता है। लेकिन जब वह काफी मेहनत के बाद भी रिजेक्ट हो जाता है तो ये किसी बूरे सपने से कम नहीं होता है। पर अब इसी से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक शख्स को रिजेक्शन हाथ में मिला है। लेकिन देखने वाली बात है कि इस रिजेक्शन से शख्स दुखी होने के बजाय खुशी से झूम उठा।

Advertisement

रिजेक्शन से खुश हुआ शख्स!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर ready-4-it नामक यूजर ने लिखा, "यह सामान्य अस्वीकृति पत्र की तरह लग सकता है, लेकिन शब्दों के चयन ने मुझे अपने बारे में बेहतर महसूस कराया है। क्या मैं इस बारे में ज्यादा सोच रहा हूं?" उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें कंपनी अपने फैसले के बारे में शख्स को बताती नजर आ रही है।

कंपनी ने किया ऐसे रिप्लाई

उन्होंने लिखा, "हम आपके आवेदन से प्रभावित हुए और महसूस किया कि आप फ्रीलांस/कंसल्टेंट जनरल लीगल काउंसिल की भूमिका के लिए एक मजबूत उम्मीदवार थे। लेकिन इस अवसर पर, हमें लगा कि ऐसे उम्मीदवार थे जो इस रोल के लिए थोड़ा अधिक अच्छे थे, जिनके साथ हमने आगे बढ़ने का फैसला किया है।

हम आपके विवरण को बनाए रखना पसंद करेंगे, चाहे ऐसा इसलिए हो क्योंकि हम इस भूमिका के लिए आपके आवेदन पर दोबारा विचार करना चाहते हैं, या एक्सट्रीम इंटरनेशनल के साथ फ्यूचर की भूमिकाओं के लिए आप पर विचार करना चाहते हैं"। उन्होंने इस शख्स को जॉब इंटरेस्ट के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

IDK why but I found this rejection letter very comforting
byu/ready-4-it injobs

ये पोस्ट ready-4-it नामक यूजर ने शेयर की है।

यूजर्स ने शेयर किये अपने अनुभव

इस पोस्ट को शेयर किये जाने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं ऐसे ईमेल से काफी खुश हो जाता, ये किसी को घोस्ट करने से काफी ज्यादा अच्छा है'। वहीं अन्य ने लिखा, 'इस प्रकार के टेम्पलेट को हर कम्पनी इस्तेमाल करती है, मुझे भी ऐसे रिजेक्शन मिले हैं'।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article