2 Kg दही का पैकट दोस्त ट्रेन में छोड़ आया,शख्स ने किया ट्वीट,रेलवे ने दिया यह जवाब
बेशक इंडियन रेलवे पर समय से ट्रेन नहीं दौड़ रही हो,लेकिन इंटरनेट की दुनिया पर खूब धूम मचा रही है।
11:14 AM Oct 17, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
बेशक इंडियन रेलवे पर समय से ट्रेन नहीं दौड़ रही हो,लेकिन इंटरनेट की दुनिया पर खूब धूम मचा रही है। कुछ समय पहले ही रेलवे की खूब तारीफ हुई थी। मामला था कि एक बेटे ने रेलवे से ट्वीट करके गुजारिश करी थी कि वो ट्रेन में यात्रा कर रही अपनी मां से संपर्क नहीं कर पा रहा है। इसके बाद रेलवे ने बेटे की मां से फौरान बात कराई थी। अब हाल ही में एक मामला ऐसा सामने आया है कि एक शख्स ट्रेन में दो किलो मिष्ठी दही छोड़ आया है। तभी उसके दोस्त ने रेलवे को ट्वीट कर दिया था। मगर आप जानते हैं कि रेलवे ने इस पर क्या जवाब दिया है? नहीं ना तो आइए जानते हैं।
क्या लिखा था यूजर ने ट्वीट में?
ट्विटर यूजर Eman Basu ने लिखा मेरा दोस्त ट्रेन नंबर 23154 गौर एक्सप्रेस के कोच B1की बर्थ नंबर 15 के नीचे मिष्ठी दही का 2 किलोग्राम का पैकेट भूल आया है। उसने अपने इस ट्वीट को रेलवे सेवा को टैग किया। जिसके बाद रेलवे ने इस शख्स को जवाब दिया और आरपीएफ से कुछ करने के लिए बोला।
आरपीएफ से कहा इस मामले को देखें
दही खोने का मामला दर्ज हुआ
नहीं मिला पाया मिष्ठी दही का पैकेट
Eman Basu ने रेलवे को कहा- शुक्रिया
Advertisement