Manipur: मणिपुर में दर्दनाक हादसा, 15 छात्रों की मौत की आशंका, टूर ले जाते समये हुआ था हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहा हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास विष्णुपुर-खोपम रोड पर हुआ है। इस सड़क हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, हादसे में मौत का आंकड़ा साफ नहीं हो सका है।
03:37 PM Dec 21, 2022 IST | Desk Team
मणिपुर में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया जिसमें तकरीबन स्कूल के कई छात्रों की कथित तौर से मृत्यु हो गई है। इस हादसे से राज्य में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपकों बता दें कि इसके अलावा कई अन्य बस में सवार छात्रों घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि यह हादसा स्कूल की तरफ से बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के दौरान हुआ है।
Advertisement
हादसे में 15 छात्रों ने गंवाई अपनी जान
मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर में यह दर्दनाक हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास विष्णुपुर-खोपम रोड पर हुआ है । यह हादसा इतना भयानक था कि कम से कम 15 छात्रों की मौत होने की आंशका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मौत का आकड़ा अभी तक साफ नहीं हो पाया कि इस दर्दनाक हादसें किसी बच्चों ने अपनी जान गंवाई है।
Advertisement