For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनोहर लाल खट्टर अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का दौरा करने पहुंचे नेपाल

अरुण-3 परियोजना के निरीक्षण के लिए खट्टर और खड़का का संयुक्त दौरा

11:48 AM Apr 22, 2025 IST | Vikas Julana

अरुण-3 परियोजना के निरीक्षण के लिए खट्टर और खड़का का संयुक्त दौरा

मनोहर लाल खट्टर अरुण 3 जलविद्युत परियोजना का दौरा करने पहुंचे नेपाल

भारतीय ऊर्जा और आवास मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नेपाल की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय सहायता से निर्मित की जा रही अरुण-III पनबिजली परियोजना का दौरा किया। अपनी यात्रा के पहले दिन, मंत्री खट्टर अपने नेपाली समकक्ष, ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री दीपक खड़का के साथ संखुवासभा जिले में गए, जहां परियोजना पर काम चल रहा है। काठमांडू में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया, “माननीय विद्युत एवं आवास मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल @mlkhattar और माननीय ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री श्री दीपक खड़का @DKhadka1975 ने संयुक्त रूप से @SjvnLimited द्वारा विकसित की जा रही 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का दौरा किया। उन्होंने प्रगति की समीक्षा की बाधाओं को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की और बिजलीघर में इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्यों का शुभारंभ किया।”

नेपाली ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री दीपक खड़का के निमंत्रण पर खट्टर काठमांडू पहुंचे। 12 फरवरी, 2025 को अपनी भारत यात्रा के दौरान मंत्री खड़का ने भारतीय विद्युत मंत्री खट्टर को नेपाल आने का निमंत्रण दिया। मंत्री खट्टर एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट कंपनी (एसएपीडीसी) द्वारा निर्मित अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का निरीक्षण करने वाले हैं, जिसका स्वामित्व भारतीय कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) के पास है। भारतीय मंत्री अरुण-3 जलविद्युत परियोजना के पावर हाउस और बांध क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।

पति के सामने उठा ले गए पत्नी को, Video देख कांप जाएगी रूह

ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री खड़का भी अरुण-3 का दौरा करेंगे। एसजेवीएन वर्तमान में संखुवासभ जिले में 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर रहा है। परियोजना का अधिकांश ढांचागत कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कंपनी परियोजना को जल्द पूरा करने के उद्देश्य से काम कर रही है। इसी तरह एसजेवीएन की सहायक कंपनी एसएपीडीसी 669 मेगावाट की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना का भी निर्माण कर रही है।

इसी तरह, मंत्री खड़का और भारतीय मंत्री खट्टर संयुक्त रूप से संखुवासभा के तुमलिंगटार में भारत सरकार के सहयोग से बनकर तैयार हुए कोशी कॉरिडोर 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन के अंतर्गत इनारुवा-बसंतपुर-बानेश्वर-तुमलिंगटार 200 केवी ट्रांसमिशन लाइन और 220/133/33 केवी तुमलिंगटार सबस्टेशन, 220/33 केवी बनेश्वर सबस्टेशन और 220/133/33 केवी बसंतपुर सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

दोनों मंत्री दोनों देशों के संयुक्त निवेश से बनने वाली ट्रांसमिशन लाइन के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे और निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। खट्टर का मंत्री खड़का के साथ अन्य जलविद्युत परियोजनाओं के साथ-साथ नई परियोजनाओं में भारतीय निवेश पर चर्चा करने का कार्यक्रम है। 23 अप्रैल को मंत्री खट्टर मस्तंग में पवित्र मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन करने वाले हैं शर्मा ओली, साथ ही उप प्रधानमंत्रियों और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने भी भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×