प्रधानमंत्री मोदी का इंदौर दौरा, 'पीएम मित्र पार्क' का करेंगे भूमि पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 17 सितंबर को इंदौर पहुंचने के बाद धार जिले की बदनावर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह 'पीएम मित्र पार्क' का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी और कहा कि यह पार्क प्रदेश के विकास और किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया वार्ता में बताया कि अंग्रेजों और राजाओं के समय इंदौर, उज्जैन, रतलाम और ग्वालियर में कॉटन मिलें संचालित होती थीं, जिनसे बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता था। लेकिन कांग्रेस सरकारों की उपेक्षा के कारण मिलें बंद हो गईं।
LIVE: इंदौर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधन https://t.co/bLfLPbxdR8
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 16, 2025
लाखों किसानों को होगा फायदा
अब प्रदेश सरकार कपास की खेती को प्रोत्साहन देकर प्रदेश को फिर से कॉटन कैपिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी उद्देश्य से बदनावर में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 2158 एकड़ में बनने वाला यह पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर रेडीमेड गारमेंट इकाइयों तक की व्यवस्था की जाएगी। पार्क में 23 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश के छह लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ होगा और एक लाख से अधिक युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, धार से तैयार कपड़े सीधे ग्लोबल मार्केट तक पहुंचेंगे।
'PM MITRA Park' खोलेगा समृद्धि के नए द्वार...
1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा... pic.twitter.com/GazHqCXvO4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 16, 2025
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान और पोषण अभियान की भी शुरुआत करेंगे। सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं और आम नागरिकों की निशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण पर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि देशभर के सात पीएम मित्र पार्कों में से पहला पार्क बदनावर में स्थापित हो रहा है।