कैलिफोर्निया की आग में भस्म हुई 300 करोड़ की हवेली, वायरल वीडियो में देखें आग का तांडव
Los Angeles Fire: कैलिफोर्निया की आग में 300 करोड़ की हवेली राख, देखें वायरल वीडियो..
अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने भारी तबाही मचा दी है। इस आग की चपेट में कई रिहायशी इलाके आ गए जिसके बाद करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। इस आग ने हॉलीवुड हिल्स को भी अपने चपेट में ले लिया है। कैलिफोर्निया की आग बुझाने की कोशिश जारी है (Los Angeles Fire) लेकिन आग है कि बुझने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आलीशान हवेली भी इस आग के लपेटे में आ गई है और धूं-धूं करके जल रही है। इस हवेली की कीमत 300 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।
आग की गिरफ्त में हवेली
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हवेली का नाम अमेरिका के जाने माने ऑनलाइन रियल एस्टेट वेबसाइट की लिस्ट में शामिल था। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग ने इस हवेली को इस कदर अपने गिरफ्त में ले लिया है कि देखते ही देखते हवेली जलकर खाक हो गई। आग की लपेटे इतनी ऊंची हैं (California Fire) कि उन्होंने हवेली की ऊंची दिवारों को भी खुद में लपेट लिया है। वीडियो देखकर आप भी यहीं कहेंगे कि ये नजारा वाकई बेहद खौफनाक है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @maddzak (Instagram)
वायरल वीडियो को @maddzak नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इसे 9 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही वीडियो देख कर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ये नजारा वाकई हैरान कर देने वाला है और इसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी”। दूसरे ने लिखा कि “इस तरह की आग मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी है”। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसका कवर देने में तो इंशोरेंस कंपनी भी दिवालिया हो जाएगी”।