Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मनु, हीना फ्लाप, अनीश पांचवें स्थान पर रहे

निशानेबाज मनु और हीनासिद्धू उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी जबकि अनीश भावाला को ISSf विश्व कप में अपनी स्पर्धा में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

12:51 PM Feb 27, 2019 IST | Desk Team

निशानेबाज मनु और हीनासिद्धू उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी जबकि अनीश भावाला को ISSf विश्व कप में अपनी स्पर्धा में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

नई दिल्ली : भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और हीना सिद्धू उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी जबकि अनीश भानवाला को आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को यहां अपनी स्पर्धा में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। भाकर और हीना सिद्धू महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी जबकि क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहने वाले अनीश पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में छह खिलाड़ियों के फाइनल में भी पांचवें नंबर पर रहे।

एक लक्ष्य में तकनीकी खामी के कारण स्पर्धा 20 मिनट देरी से शुरू हुई। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के विजेता और उप विजेता के सभी खर्चों को वहन करने की पेशकश की क्योंकि पाकिस्तानी निशानेबाजों को पुलवामा आतंकी हमले के कारण वीजा नहीं मिलने से इस स्पर्धा के ओलंपिक कोटा रद्द कर दिये गये थे। डा़ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में गायत्री नित्यानदम और सुनिधि चौहान भी महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के लिये क्वालीफाई करने में असफल रही।

उम्मीद की जा रही थी 17 वर्षीय भाकर 25 मीटर पिस्टल फाइनल की निराशा को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन उन्होंने और निराश किया तथा क्वालीफिकेशन में 573 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रही। अधिक अनुभवी हीना सिद्धू भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। और 571 का स्कोर बनाकर 25वें स्थान पर रही। पहली बार विश्व कप में भाग ले रही अनुराधा ने भी 571 अंक बनाये और वह 22वें स्थान पर रही। हंगरी की वेरोनिका मेजर (245.1) ने दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता जबकि ताइपै की चिया यिंग वु ने रजत (238.4) और कोरिया की बोमी किम (218.3) ने कांस्य पदक हासिल किया।

दिन की अन्य स्पर्धाओं में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की नित्यानदम ने 1163 का स्कोर बनाया और वह 36वें स्थान पर रही। चौहान 1156 का स्कोर ही बना पायी और उन्हें 49वें स्थान से संतोष करना पड़ा। स्विट्जरलैंड की निना क्रिस्टियन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने चीन की शी मेंगयावो को हराया।

कजाखस्तान की येलिजावेता कोरोल को कांस्य पदक मिला। स्विटजरलैंड और चीन को इस स्पर्धा के दोनों ओलंपिक कोटा मिले। दिन के आखिरी फाइनल में पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जर्मनी के ओलंपिक चैंपियन क्रिस्टियन रिट्ज ने 35 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने छह सीरीज में से चार बार परफेक्ट पांच का स्कोर बनाया।

Advertisement
Advertisement
Next Article