For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वॉर्नर, ब्रावो समेत कई स्टार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में लेंगे हिस्सा

04:02 PM Jan 18, 2024 IST | Sourabh Kumar
वॉर्नर  ब्रावो समेत कई स्टार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में लेंगे हिस्सा

आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो समेत कई बड़े खिलाड़ी यहां शुक्रवार से शुरू हो रही छह टीमों की डीपी विश्व इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सत्र में भाग लेंगे ।

HIGHLIGHTS

  • वॉर्नर, बोल्ट, ब्रावो खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय लीग टी20
  • अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में आंद्रे रसेल, कोरी एंडरसन, दासुन शनाका, रहमानुल्लाह गुरबाज, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और मार्टिन गुप्टिल भी खेलेंगे
  • अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 टूर्नामेंट में 34 मैच खेले जायेंगे और फाइनल 17 फरवरी को दुबई में होगा

टूर्नामेंट में 34 मैच खेले जायेंगे और फाइनल 17 फरवरी को दुबई में होगा । दुबई में 15 , अबुधाबी में 11 और शारजाह में आठ मैच खेले जायेंगे, जिसमें भारत के कुछ सितारे भी दिखाई देने वाले है, भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने भी मुंबई इंडियंस अमीरात के साथ करार किया है ।

मुंबई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) के अलावा अन्य टीमों में अबुधाबी नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जाइंट्स (अडानी स्पोटर्सलाइन) और शारजाह वारियर्स (कैप्री ग्लोबल) शामिल है ।
वॉर्नर, बोल्टऔर ब्रावो के साथ इसमें सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, कोरी एंडरसन, दासुन शनाका, रहमानुल्लाह गुरबाज, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और मार्टिन गुप्टिल भी खेलेंगे ।
टूर्नामेंट जी के 10 चैनलों (एंड पिक्चर्स , जी सिनेमा, जी अनमोल सिनेमा, जी जेस्ट, जी गंगा, जी सिनमालु , एंड फ्लिक्स आदि) पर दिखाया जायेगा ।
पहला सत्र गल्फ जाइंट्स ने जीता था । टूर्नामेंट का पहला मैच शारजाह वारियर्स और गल्फ जाइंट्स के बीच 19 जनवरी को खेला जायेगा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sourabh Kumar

View all posts

Advertisement
×