Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मार्नस लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ को किया चोटिल, दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका!

मार्नस लाबुशेन के थ्रो से स्टीव स्मिथ चोटिल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका। जानें पूरी खबर।

10:37 AM Dec 03, 2024 IST | Nishant Poonia

मार्नस लाबुशेन के थ्रो से स्टीव स्मिथ चोटिल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका। जानें पूरी खबर।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटों से परेशान है। पहले मुख्य तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और अब स्टीव स्मिथ के खेलने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

लाबुशेन के थ्रो से स्मिथ हुए चोटिल

एक रिपोर्ट के अनुसार, एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान स्टीव स्मिथ को मार्नस लाबुशेन के थ्रो से उंगली में चोट लग गई। गेंद लगने के बाद स्मिथ तुरंत असहज नजर आए। इसके बाद टीम के फिजियो ने उनकी जांच की और स्मिथ को नेट्स से बाहर ले जाया गया। चोट की गंभीरता को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वे दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं।

Advertisement

जॉश हेजलवुड भी हैं टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोट के कारण एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है। दूसरी तरफ, प्रैक्टिस के दौरान मार्नस लाबुशेन को भी एक हल्की चोट का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, डेनियल विटोरी की गेंद लगने के बाद लाबुशेन कुछ समय के लिए दर्द में थे। हालांकि, उन्होंने जल्द ही प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी।

भारत के लिए अहम टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा और इसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ऑस्ट्रेलिया को चोटों की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि भारतीय टीम इस मौके को भुनाने की कोशिश करेगी।

देखना दिलचस्प होगा कि स्टीव स्मिथ और लाबुशेन जैसे खिलाड़ी समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं।

Advertisement
Next Article