बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में इस दिग्गज खिलाड़ी ने जूते उतारकर की गेंदबाजी, देखें वीडियो
बीते रविवार को बुशफायर क्रिकेट बैश मैच खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान के लिए खेला गया। यह मैच पॉन्टिंग और गिलक्रिस्ट
07:47 AM Feb 10, 2020 IST | Desk Team
बीते रविवार को बुशफायर क्रिकेट बैश मैच खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान के लिए खेला गया। यह मैच पॉन्टिंग और गिलक्रिस्ट की टीम के बीच खेला गया।
Advertisement
बुशफायर क्रिकेट बैश मैच रिकी पॉन्टिंग की टीम ने जीता लेकिन कई घटनाएं इस मैच में देखने को मिली। इस मैच के दौराना पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने गेंदबाजी जूते उतारकर की। इतना ही नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी विकेटकीपर की तरफ एक गेंद खेलने के लिए दौड़ गए।
जूते उतारकर की हेडन ने गेंदबाजी
मैच के दौरान मैथ्यू हेडन को रिकी पॉन्टिंग ने 8वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतारा। जब हेडन गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने जूते उतारकर नंगे पांव गेंदबाजी की। सोशल मीडिया पर हेडन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अपने इस ओवर में हेडन ने 12 रन दिए। हेडन के ओवर में एंड्रयू सायमंड्स ने दो चौके जड़े।
विकेटकीपर की तरफ रिकी पॉन्टिंग शॉट खेलने दौड़े
रिकी पॉन्टिंग भी इस मैच में एक अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए दिखाई दिए। रिकी पॉन्टिंग इलेवन की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए गिलक्रिस्ट इलेवन के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श आए थे और उस दौरान उनके हाथ से चौथी गेंद फेंकते समय फिसल गई।
ऑफ साइड के बहुत दूर स्लिप की तरफ यह गेंद जाने लगी। हालांकि इस गेंद को मारने के लिए विकेट के पीछे की तरफ रिकी पॉन्टिंग दौड़ने लग गए। सोशल मीडिया पर पॉन्टिंग का यह वीडियो जमकर वायरल हो गया है।
गिलक्रिस्ट की टीम को इस मैच में रिकी पॉन्टिंग की टीम ने 1 रन से हराया। यह मैच 10-10 ओवरों को खेला गया था और पॉन्टिंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच 104 रन बनाए। इस मैच में ब्रायन लारा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 30 रनों की पारी मात्र 11 गेंदों में खेली।
इस मैच में रिकी पॉन्टिंग ने 26 रनों की पारी 14 गेंदों में खेली और हेडन ने 16 रनों की पारी 14 गेंदों में खेली। वहीं निर्धारित 10 ओवरों में गिलक्रिस्ट इलेवन ने 103 रन बनाए। गिलक्रिस्ट की टीम की तरफ से वॉटसन ने सबसे ज्यादा 30 रन मात्र 9 गेंदों में जड़े। अपनी पारी में वॉटसन ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए।
यह मैच आग पीड़ितों की मदद के लिए खेला गया था। ताकि उनके लिए धन एकत्रित करके उनकी मदद करी जाए। इस मैच में 36 करोड़ रूपए की कमाई हुई। पॉन्टिंग ने मैच के बाद कहा, सभी खिलाड़ी खेले और वे कह रहे कि हम और खेलना चाहते हैं। सभी का शामिल होना शानदार रहा। जिन खिलाड़ियों के साथ 25 साल तक ड्रेसिंग रूम साक्षा किया,फिर उनके साथ खेलना अच्छा रहा।
Advertisement