'अल्लाह हिफाजत करे', Operation Sindoor के बाद भरी संसद में रोने लगा पाकिस्तानी सांसद
पाकिस्तानी सांसद की रोने की वीडियो वायरल
भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे संसद में डर का माहौल बन गया है। पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल संसद में रोते हुए नजर आए और अल्लाह से हिफाजत की दुआ की। यह घटना पाकिस्तान में बढ़ती असुरक्षा और राजनीतिक अस्थिरता को उजागर करती है।
पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इससे पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी संसद में डर का माहौल बना दिया है. जो वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल संसद में बहस करते हुए रोने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा,” मैं दुआ कर रहा हूं अल्लाह इनकी हिफाजत करे”.
🚨 “मैं हाथ जोड़कर कहता हूँ,
भारत से पाकिस्तान को बचा लो!”पाकिस्तानी सांसद का रोता-बिलखता वीडियो वायरल है ।
चेहरा तो डर से सफेद हो गया है,
आवाज़ तो भीगी बिल्ली जैसी काँप रही है।भारतीय सेना ने सिर्फ़ बॉर्डर नहीं, पाकिस्तान की संसद तक हिला दी है।
ये वही मुल्क है जो कल तक… pic.twitter.com/aW6Yc1cM5F
— Mr Sudhanshu 🚩 (@Sudhanshuz) May 8, 2025
रोने का वीडियो वायरल
ताहिर इकबाल का बयान पाकिस्तान में बढ़ती असुरक्षा और राजनीतिक अस्थिरता को बताता है। भारतीय सेना की सिंदूर स्ट्राइक ने पाकिस्तानी सरकार को हिलाकर रख दिया है। यह स्ट्राइक सटीक, सीमित लेकिन निर्णायक थी, जिसमें आतंकी लॉन्चपैड को निशाना बनाया गया। जब संसद में इस पर चर्चा हो रही थी, तो इकबाल बोलते-बोलते रोने लगे। उनका यह बयान पाकिस्तान से लेकर भारत तक वायरल हो रहा है।
पाक सेना अलर्ट
बता दें कि ताहिर इकबाल पाकिस्तान की सेना में मेजर रह चुके हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली। मौजूदा में वो PML-N पार्टी के सासंद हैं। पाक के संसद में किसी राजनेता का इस तरह रोना बताता है पाकिस्तान में भारत की कार्रवाई से डर का माहौल है। सरकार से लेकर मंत्री तक डरे हुए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में रणनीतिक भ्रम और सुरक्षा को लेकर बेचैनी बढ़ी हुई है। सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।