Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मायावती ने आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को बनाया नया नेशनल कोआर्डिनेटर

बसपा में बड़ा बदलाव: रणधीर बेनीवाल बने नए नेशनल कोआर्डिनेटर

09:49 AM Mar 05, 2025 IST | IANS

बसपा में बड़ा बदलाव: रणधीर बेनीवाल बने नए नेशनल कोआर्डिनेटर

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है। आनंद कुमार अब भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। मायावती ने सोशल मीडिया पर बताया कि आनंद कुमार ने एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को पार्टी का नया नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। आनंद कुमार पहले की तरह पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।

बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित के मद्देनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “आनंद कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे और अब उनकी जगह यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है।”

मायावती ने आगे लिखा, “इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीते दिनों पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया था। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था और अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था।

हालांकि, अब मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी को बढ़ाया है और अब वह नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे। मायावती ने पिछले दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया था। इसके बाद आकाश आनंद को भी बाहर कर दिया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article