Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोजगार की मांग ने पकड़ी तूल, संजय सिंह की पदयात्रा में कूरेभार से कटका तक जनसैलाब, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

06:38 PM Nov 15, 2025 IST | Amit Kumar
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी और अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी की पदयात्रा के चौथे दिन कूरेभार से कटका तक हजारों लोग शामिल हुए। हर मोड़ और हर गांव में लोगों की मौजूदगी ने साफ दिखा दिया कि जनता अब बदलाव चाहती है। कूरेभार में युवाओं ने आप सांसद संजय सिंह से मिलकर रोजगार की समस्या संसद में उठाने का आग्रह किया। पटना चौराहा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास आशा बहुओं ने भी पदयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। कूरेभार बाजार, गुफ्तारगंज, बाबूगंज और कटरा बाजार में भी लोगों का जोश देखते ही बन रहा था।

Uttar Pradesh News: रात में भी मिला अपार समर्थन

अयोध्या से प्रयागराज तक चल रही लगभग 200 किलोमीटर की इस पदयात्रा का जब कूरेभार में रात्रि विश्राम हुआ, तो लोगों के उत्साह ने यह साबित कर दिया कि आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। ठंड और रात होने की परवाह किए बिना लोग बड़ी संख्या में स्वागत के लिए जुटे रहे।

Advertisement
Uttar Pradesh News

AAP leader Sanjay Singh: सुल्तानपुर पहुंचे संजय सिंह हुए भावुक

सुल्तानपुर पहुंचकर संजय सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह उनका गृह जनपद है और यहाँ की दिक्कतें उनके लिए सिर्फ आंकड़ों का मामला नहीं, बल्कि व्यक्तिगत पीड़ा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में जिले की सड़कों की हालत बेहद खराब हुई है। जगह–जगह गड्ढे हादसों को न्योता देते हैं। बिजली की स्थिति भी दयनीय है, 24 घंटे में मुश्किल से 10 घंटे बिजली आती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और व्यापारियों का काम प्रभावित होता है।

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News Today: आशा बहुओं की समस्याएं संसद में उठाने का वादा

पदयात्रा के दौरान आशा बहुओं ने अपनी परेशानियां संजय सिंह के सामने रखीं। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं बेहद मुश्किल समय में महिलाओं की जान बचाने का काम करती हैं, लेकिन उन्हें मिलने वाला मानदेय बहुत कम है। संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि वे उनकी आवाज़ सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाएंगे। वहीं सुल्तानपुर में वंशराज दूबे, सुरेश चंद्र, राकेश सिंह, कुलदीप यादव, रौनक सिंह, देवांश सिंह, बृजेश सिंह और रामशंकर गौतम सहित कई लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया।

Uttar Pradesh News

'स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा हमला'

संजय सिंह ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बहुत खराब है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक दवाओं और डॉक्टरों की कमी है। उन्होंने याद दिलाया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में “कागज पर एक्स-रे रिपोर्ट” देने की घटना पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है।

'पेपर लीक बना प्रदेश की पहचान'

युवाओं की बेरोज़गारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में न कोई शिक्षक भर्ती पूरी हुई, न पुलिस भर्ती, न RO/ARO परीक्षा। हर बार पेपर लीक होने के कारण परीक्षाएँ रद्द हो जाती हैं। इससे लाखों युवाओं के सपने टूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और जवाबदेह नहीं बनेगी, तब तक युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।

Uttar Pradesh News

जनता ने आंदोलन से जोड़ा अपना दर्द

संजय सिंह ने कहा कि जब पदयात्रा सुल्तानपुर पहुँची तो हजारों लोग बेरोज़गारी, महंगाई और टूटी–फूटी व्यवस्था के खिलाफ इस आंदोलन से जुड़ गए। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर की लड़ाई उनके लिए व्यक्तिगत है और यह आंदोलन जनता के अधिकारों की लड़ाई है, जो आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: ‘रोजगार दो–सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा में तीसरे दिन भी उमड़ा जनसैलाब, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे AAP सांसद संजय सिंह

Advertisement
Next Article