टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

समाज की सही तस्वीर पेश करता है मीडिया : खट्टर

NULL

01:24 PM Apr 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम जिला में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सैंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया सैंटर का अवलोकन किया व उपस्थित मीडिया कर्मियों को बधाई दी। गुरुग्राम जिला में यह मीडिया सैंटर लघु सचिवालय की पांचवी मंजिल पर बनाया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मीडिया सैंटर के बनने से मीडिया कर्मियों को सुविधा होगी। पूरे प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया सैंटर स्थापित किए गए है जिन पर लगभग सवा दो करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने मीडिया कर्मियों के कल्याण हेतु पत्रकार पैंशन योजना तथा नई अवधि/समूह बीमा योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज में घटित होने वाली गतिविधियों के बारे में तो हमें परिचित करवाता ही है साथ ही समाज की सही तस्वीर भी प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर जिला में स्थापित किए गए मीडिया सैंटरों के रख-रखाव का पूरा खर्च सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मीडिया सैंटर स्थापित होने तथा सभी आवश्यक उपकरण व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से मीडिया कर्मियों को काफी सुविधा हुई है।

सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सैंटर में कम्प्यूटर, प्रिंटर, वाई-फाई युक्त ब्राडबैंड कनैक्शन, एलईडी, एयर कंडिशनर, फ्रीज, आर.ओ, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में मीडिया का विशेष महत्व है। आज चाहे सोशल मीडिया हो या इलैक्ट्रानिक मीडिया हो, सभी लोग इससे जुड़े है ताकि उन्हें देश-विदेश की खबरों की जानकारी मिलती रहे। उन्होंने कहा कि समाचारों से अपडेट रहना आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत होने के साथ साथ समय की डिमांड भी है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने समाज हित में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर कार्य किया है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सतबीर भारद्वाज, अरोड़ा

Advertisement
Next Article