कदंब के फल के औषधीय गुण, जानें इसके स्वास्थ्य लाभ
09:29 AM Mar 10, 2025 IST | Vikas Julana   
  Advertisement  
  
 कदंब के फल खाने में तो स्वादिष्ट होते ही हैं, इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं
इसे आयुर्वेद में वरदान माना जाता है
Hair Mask: बालों के लिए फायदेमंद हैं ये हेयर मास्क
यह फल न केवल स्वाद में अच्छा होता है, बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं
जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाते हैं
आयुर्वेद में कदंब के पत्तियां, फलों और फूलों का इस्तेमाल औषधि तैयार करने के लिए किया जाता है
इस फल में विभिन्न प्रकार के विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं
जो मधुमेह (डायबिटीज) को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कदंब का फल लाभकारी है
यह फल पुरुषों में स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद कर सकता है
Eid-Ul-Fitr 2025: ईद पर पहनें Hiba Nawab जैसे कपड़े, लोग कहेंगे ‘चांद नजर आया’
  Advertisement  
  
  
 