मीराबाई ने अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता
मणिपुर की इस 25 साल की खिलाड़ी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया जबकि क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा के साथ उन्होंने कुल 203 किग्रा वजन उठाया।
03:14 PM Feb 04, 2020 IST | Desk Team
कोलकाता : पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के 49 किग्रा वर्ग में 203 किग्रा वजन उठाकर अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। मणिपुर की इस 25 साल की खिलाड़ी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया जबकि क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा के साथ उन्होंने कुल 203 किग्रा वजन उठाया।
Advertisement
मंगलवार के इस प्रयास के साथ विश्व रैंकिंग में मीराबाई चीन की जियांग हुईहुआ (212 किग्रा) और हाऊ झीहुई (211 किग्रा) तथा कोरिया की री सोंग गुम (209 किग्रा) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। इससे पहले मीराबाई का राष्ट्रीय रिकार्ड 201 किग्रा का था जो उन्होंने पिछले साल सितंबर में थाईलैंड में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था जहां वह चौथे स्थान पर रहीं थी।
मीराबाई ने आज 207 किग्रा भार उठाने का लक्ष्य रखा था लेकिन वह स्नैच और क्लीन एवं जर्क के अपने आखिरी प्रयास में विफल हो गयी संजीता चानू स्नैच में 80 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 105 किग्रा वजन से कुल 185 किग्रा भार उठाकर दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान तेलंगाना की टी. प्रियदर्शिनी रहीं जिन्होंने कुल 168 (70 98) किग्रा वजन उठाया।
पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु के एन अजीत ने उलटफेर करते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।उन्होंने स्नैच में 140 किग्रा वजन उठाया जबकि क्लीन एवं जर्क में 170 किग्रा के साथ कुल 310 किग्रा वजन उठाया। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अचिंता शेउली उनसे चार किग्रा पीछे रह गये। उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्नैच में 138 किग्रा वजन उठाया जबकि क्लीन एवं जर्क में 168 किग्रा के साथ उन्होंने कुल 306 किग्रा वजन उठाया। ओडिशा के कांहू साहू ने 290 (128 162)किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
Advertisement