For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Meerut: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

04:37 PM Nov 17, 2023 IST | R.N. Mishra
meerut  चलती कार में लगी आग  चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार दोपहर एक चलती कार में आग लग गई। जहां कार चालक की बाल-बाल जान बची।

  • मेरठ में एक चलती कार में लगी आग
  • गाड़ी चालक ने कार कूदकर खुद को बचाया
  • शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में लगी आग

कार जलकर हुई ख़ाक
यह घटना मेरठ जिले के मोदीपुरम थाना अंतर्गत एक CNG पंप के पास की है। जहां कार में आग लगने से वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हदसे के दौरान उक्त स्थल पर जाम की स्थिति बन गई। आग बुझाने के बाद क्रेन से कार को रास्‍ते के किनारे किया गया। इसके कुछ देर बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।

कार से कूदकर चालक ने खुद को बचाया
मिली जानकारी के मुताबिक, बागपत के किरठल गांव निवासी राजीव अपनी टाटा जस्ट कार से मेरठ से किरठल गांव अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान मोदीपुरम थाना अंतर्गत एक सीएनजी पंप के पास कार में आग लग गई। जिसमें चालक राजीव ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। आग काफी तेजी से फैली और पेट्रोल टैंक तक पहुंच गई। दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

R.N. Mishra

View all posts

I am a journalist and digital content creator in Punjab Kesari

Advertisement
×