नीतिश के नेतृत्व में होगी जातीय़ जनगणना के मुद्दे पर बैठक, भाजपा भी होगी शामिल
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के संसदीय कार्य सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में जातीय जनगणना करने के तौर-तरीके पर विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक एक जून को होगी।
10:24 PM May 24, 2022 IST | Desk Team
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के संसदीय कार्य सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में जातीय जनगणना करने के तौर-तरीके पर विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक एक जून को होगी। इस बैठक के लिए भाजपा समेत सभी दलों की सहमति मिल गई है। उस दिन अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक निर्धारित की गयी है। इसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे।
Advertisement
इसके पहले 27 मई को सर्वदलीय बैठक करने के सिलसिले में सरकार की ओर से राजनीतिक दलों से राय ली गयी थी। इसपर कुछ दलों ने सहमति दी थी लेकिन कुछ दलों से सहमति नहीं आयी थी। अब जब सभी दलों से सहमति मिल गई है तब एक जून को बैठक कराने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि जातिगत जनगणना कराने के लिए बिहार विधानसभा से दो बार सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर केंद, सरकार को भेजा जा चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी से मिलकर भी इस संबंध में अनुरोध किया था लेकिन इसके बाद भी जब केंद, सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि राज्य सरकार अपने खर्चे से बिहार में जातीय जनगणना कराएगी।
Advertisement