महबूबा का अलगाव छलका साफ, डीपी में लगाया जम्मू-कश्मीर का पुराना झंडा
जम्मू -कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीटर अकाउंट की डीपी में बुधवार को बदलाव किया जिसमें उनके दिवंगत पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी नजर आ रहे हैं और उनके सामने तिरंगे के साथ राज्य का पुराना झंडा भी नजर आ रहा है जिसकी मान्यता अब समाप्त हो चुकी है।
06:17 PM Aug 03, 2022 IST | Desk Team
जम्मू -कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीटर अकाउंट की डीपी में बुधवार को बदलाव किया जिसमें उनके दिवंगत पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी नजर आ रहे हैं और उनके सामने तिरंगे के साथ राज्य का पुराना झंडा भी नजर आ रहा है जिसकी मान्यता अब समाप्त हो चुकी है।
Advertisement
धारा 370 को फिर से पाने की मशक्कत में महबूबा
पंद्रह अगस्त तक श्री मोदी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर तिरंगे की डीपी लगायी गयी और इसके बाद देशवासियों से भी ऐसा ही करने की अपील की गयी। प्रधानमंत्री की इस अपील के साथ पीडीपी प्रमुख ने भी अपनी डीपी में बदलाव किया है लेकिन धारा 370 हटाये जाने और राज्य का दर्जा समाप्त करके दो केंद, शासित प्रदेश बनाये जाने के फैसले के विरोध को भी दर्शाया है।
मुफ्ती का दोहरा चरित्र – डीपी में लगाया पुराना झंडा, तिरंगे को बताया खुशी और गर्व का प्रतीक
सुश्री मुफ्ती ने कहा ‘‘ मैने अपने अकाउंट की डीपी बदल दी है क्योंकि झंडा खुशी और गर्व का प्रतीक है। हमारे राज्य के ध्वज को भारत के झंडे के साथ जोड़ गया था जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। इस जुड़व को खत्म करके इसे छीन लिया गया। आप हमसे हमारा झंडा छीन सकते हैं लेकिन उससे जुड़ सामूहिक चेतना को कभी नहीं मिटा सकते।’’ गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को संविधान की धारा 370 को हटाये जाने के फैसले के बाद जम्मू -कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था और इसके बाद से राज्य का ध्वज भी अमान्य हो गया।
Advertisement