Mercedes-Benz AMG CLE 53 Kab Hogi Launch? जानें 2 करोड़ की कीमत में क्या मिलेंगे फीचर
Mercedes-Benz AMG CLE 53 Kab Hogi Launch: लग्जरी कारों की कंपनी में शामिल Mercedes अब भारतीय बाजार में एक और शानदार लुक में कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि भारतीय बाजार में Mercedes-benz AMG CLE 53 को 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस कार में कई हाईटेक फीचर, कूपे डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आकर्षक कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Mercedes-Benz AMG CLE 53 Cabin
Mercedes की कार में इंटिरियर और एक्सटिरियर दोनों में प्रीमियम फीचर को शामिल किया जाता है। benz AMG CLE 53 Cabin की बात करें तो इस कार में 12.3 इंच का digital instrument cluster, 11.9 इंच का infotainment system, लेदर डिजाइन और कार्बन फाइबर ट्रिम को शामिल किया गया है।
Mercedes-Benz AMG CLE 53 Engine
प्रीमियम फीचर के साथ ही दमदार पावरट्रेन को शामिल किया गया है। बता दें कि इस कार में 3.0L का डबल टर्बो का इंजन 6 इनलाइन सिलेंडर का साथ दिया गया है। यह दमदार इंजन 443 BHP और 560 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह AWD वेरिएंट में सिर्फ 4.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं कार की अधिकतम गती 250 KMPH घंटे की दी गई है।
Mercedes-Benz AMG CLE 53 Design
लग्जरी और प्रीमियम फीचर से लैस यह कार सिर्फ डबल सपोर्ट दरवाजे के साथ बाजार में आएगी। इसमें Panamericana grille, चौड़े Fender और स्पोर्ट्स डिजाइन दिया जाएगा। साथ ही 19 इंच के Alloy Wheels दिए जाएंगे।
Mercedes-Benz AMG CLE 53 Price
इस शानदार कार को COUPE वेरिएंट में 12 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये रखी जाएगी। साथ ही भारतीय बाजार में MG सेगमेंट को भी मजबूत करेगा।
ALSO READ: Tata Nano Car New Model: जल्द लॉन्च हो सकती है NANO EV, जानें क्या मिलेंगे फीचर