सुआरेज को टीम से हटाए जाने पर अपने क्लब बार्सिलोना पर भड़के मेस्सी
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज को टीम से हटाने पर अपनी फ्रेंचाइजी बार्सिलोना की आलोचना की।
01:21 PM Sep 26, 2020 IST | Ujjwal Jain
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज को टीम से हटाने पर अपनी फ्रेंचाइजी बार्सिलोना की आलोचना की। अर्जेंटीना के मेस्सी ने सुआरेज के साथ फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी टीम से विदाई पर दुख और क्लब के खराब बर्ताव पर गुस्सा जताते हुए लिखा, तुम्हें दूसरी टीम की जर्सी में देखना अजीब होगा और उससे भी ज्यादा अजीब तुम्हारे खिलाफ खेलना होगा।
उन्होंने कहा, तुम शानदार विदाई के हकदार थे। तुम क्लब के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हो। इससे पहले बार्सिलोना ने बुधवार को कहा कि उसने एटलेटिको मैड्रिड से उरुग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज को ‘ट्रांसफर’ करने का करार किया है जो 60 लाख यूरो (70 लाख डालर) राशि का है। बार्सिलोना के नये कोच रोनल्ड कोएमैन ने कहा था कि सुआरेज उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।
Advertisement
Advertisement