Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैक्सिकन सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने प्रधानमंत्री मोदी को बांधी राखी, देखें VIDEO

08:17 PM Oct 13, 2023 IST | Prateek Mishra

मैक्सिकन सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने शुक्रवार को G20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (P20) से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ पर राखी बांधी। अधिकारियों ने कहा कि रिवेरा ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधी और प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और संघर्षों से किसी को फायदा नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘यह समय शांति और भाईचारे का है’’, क्योंकि एक विभाजित दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती है।

इस कार्यक्रम में G20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं। इस P20 शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्म, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में तेजी लाने और टिकाऊ ऊर्जा की ओर बढ़ने से लोगों के जीवन में परिवर्तन से संबंधित चार विषयों पर सत्र केंद्रित होंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article