जानिए, भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली EV कार के बारे में
MG WINDSOR EV कार में 15.6 इंच का इनफोटेनमेंट और 600 लीटर का बूट स्पेस
MG की WINDSOR EV कार भारतीय बाजार में 11 सितंबर 2024 में को लॉन्च हुई थी।
MG WINDSOR EV कार को EXCITE, EXCLUSIVE, ESSENCE तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया।
लॉन्च होने के बाद ही WINDSOR EV कार ने बाजार में धूम मचा दी है।
लगभग तीन महिने में ही WINDSOR EV कार की 10 हजार यूनिट से अधिक सेल हो गई है।
WINDSOR EV कार में 38KWH का बैटरी पैक दिया गया है
MG कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 332KM की रेंज देती है।
कार की एक्स शोरुम कीमत 14 लाख रुपये से शुरु हो जाती है और 16 लाख तक जाती है।
WINDSOR EV कार में LED DRL LIGHT, TAIL LIGHT और 600 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
WINDSOR EV में15.6 इंच का इनफोटेनमेंट औऱ 16 इंच के ALLOY WHEEL दिए गए है।
WINDSOR EV के ESSENCE वेरिएंट में सनरुफ भी दिया है।