टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

घूंघट से निकला चांद : मिस इंडिया की प्रथम रनरअप मीनाक्षी चौधरी का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

मिस इंडिया वल्र्ड- 2018 की प्रथम रनरअप बनी मीनाक्षी चौधरी का डेरा बस्सी के नजदीक पैतृक गांव हरिपुर हिंदुआ पहुंचने पर गांव और इलाका निवासियों द्वारा स्वागत

02:37 PM Jul 04, 2018 IST | Desk Team

मिस इंडिया वल्र्ड- 2018 की प्रथम रनरअप बनी मीनाक्षी चौधरी का डेरा बस्सी के नजदीक पैतृक गांव हरिपुर हिंदुआ पहुंचने पर गांव और इलाका निवासियों द्वारा स्वागत

लुधियाना-डेरा बस्सी : एफबीबी कलर्स फैमिना, मिस इंडिया वल्र्ड- 2018 की प्रथम रनरअप बनी मीनाक्षी चौधरी का डेरा बस्सी के नजदीक पैतृक गांव हरिपुर हिंदुआ पहुंचने पर गांव और इलाका निवासियों द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया। गांव की ही लाडली बेटी को जी आया.. आखने के लिए हर शख्स उतावला था और ऐसा हो भी क्यों ना। जिस गांव की अधिकांश महिलाएं अपने बड़े बुजुर्गो के सामने सम्मान की दृष्टि से घूंघट निकालकर रखती है, आज उसी गांव की मुटियार का इस मुकाम पर पहुंच जाना स्वयं में ही एक बड़ी उपलब्धि है।

मीनाक्षी और उसके पारिवारिक सदस्यों ने गांव में कदम रखते ही सबसे पहले नगर खेड़ा के धार्मिक स्थल पर माथा टेका और उसकी उपलब्धियों के लिए गांववासी काफी खुश और उत्साहित दिखाई दे रहे थे। मीनाक्षी नैशनल डैंटल कालेज और अस्पताल डेरा बस्सी में बीडीएस के तृतीय साल की छात्रा है और उसके पिता भारतीय थल सेना में कर्नल है।

मीनाक्षी चौधरी की मां निर्मला चौधरी भी अपने तमाम रिश्तेदारों के साथ गांव की देहरी पर बेटी के स्वागत के लिए स्वयं आगे खड़ी थी। बेटी के आते ही उसकी मां ने गले लगाया और कुछ पलों के लिए वह खुशी से रोने लगी और बेटी की इस कामयाबी ने उनकी आखों में आंसू ला दिए थे और एक पल के लिए समस्त वातावरण गमगीन हो गया। इसी बीच मीनाक्षी के भाई तनवीर चौधरी के यार-दोस्तों ने गर्मजोशी से मीनाक्षी का स्वागत किया। मीनाक्षी के साथ हर मौजूद शख्स मोबाइल द्वारा फोटो क्लिक करने को उतावले दिखे।

बता दें, पंचकूला की मीनाक्षी चौधरी मुंबई में आयोजित मिस इंडिया-2018 में फस्र्ट रनरअप के रूप में चुनी गई हैं। डेराबस्सी के नेशनल डेंटल कॉलेज से बीडीएस कर रही मीनाक्षी ने यह खिताब अपने नाम किया। मीनाक्षी ने इससे पहले वर्ष 2016 में आयोजित मिस दीवा का टाइटल जीता था। साथ ही उसी वर्ष उन्होंने मिस इंडिया के लिए ऑडीशन भी दिए। सिलेक्ट न होने पर उन्होंने इस वर्ष पूरी तैयारी कर दोबारा ऑडीशन दिए।

मीनाक्षी ने कहा कि वह शुरू से ही पढ़ाई के प्रति जागरूक रही हैं। उनकी हाइट और अच्छी पर्सनेलिटी की वजह से उन्हें अकसर हर कोई मॉडलिंग करने की हिदायत देता। उन्होंने कहा कि पहले जब इसके बारे में उन्होंने सेना से रिटायर्ड अपने पिता से बात की तो उन्होंने बहुत सोचा और फिर विश्वास करते हुए उन्हें इस फील्ड में जाने के लिए इजाजत दी। मीनाक्षी ने कहा कि वह खुद को फिट रखने के लिए स्पोट्र्स को भी काफी अहम मानती हैैं। वे स्वीमिंग की स्टेट प्लेयर भी रह चुकी हैं और इसके अलावा बैडमिंटन भी खेलती हैं। मीनाक्षी ने कहा कि उनकी प्रेरणा मानुषी छिल्लर है। मानुषी भी हरियाणा से ही हैैं और मिस वर्ल्ड बनी है।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article