सनराइजर्स हैदराबाद के मिशेल मार्श पूरे टूर्नामेंट से बाहर, इस ऑलराउंडर को मिली टीम में जगह
IPL सीजन-13 में पहला मुकाबला हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
03:33 PM Sep 24, 2020 IST | Desk Team
IPL सीजन-13 में पहला मुकाबला हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। टीम ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हिस्सा बनाने का फैसला किया है।
हैदराबाद ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। मैच के दौरान मिशेल मार्श केवल चार गेंद ही डालने के बाद चोटिल हो गए थे। उनके टखने में चोट आई थी। जिसके बाद वो आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में मिशेल मार्श का जाना हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है।
सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी गई। पदाधिकारी के मुताबिक, सर्जरी के कारण सीजन के बचे हुए सभी मैचों से मिशेल मार्श बाहर रहेंगे। उनके स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को टीम में चुना गया है। सनराजर्स हैदराबाद की ओर से किए ट्वीट में कहा गया है, ‘मिशेल मार्श चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। जैसन होल्डर उनका स्थान लेंगे।
बता दे जेसन होल्डर 2016 में आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीजन में वो कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। हैदराबाद की तरफ से पहले भी खेल चुके हैं। इसके अलावा जेसन होल्डर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। होल्डर का प्रदर्शन आईपीएल में खास अच्छा नहीं रहा है। वो 11 मैचों में पांच विकेट ही ले पाए हैं। बल्ले से वो इन मैचों के दौरान 50 रन का कुल सहयोग भी नहीं दे पाए हैं।
Advertisement
Advertisement