सूरत से नागपुर पहुंचे MLA नितिन देशमुख बोले-'मुझे किया गया अगवा, पुलिसकर्मी ले गए अस्पताल'
देशमुख सुबह सूरत से चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी पहुंचे लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के साथ उस होटल में नहीं गए जहां उनके अन्य सहयोगी ठहरे हुए हैं।
04:24 PM Jun 22, 2022 IST | Desk Team
सूरत से नागपुर पहुंचे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने आरोप लगाया कि उन्हें सूरत के होटल में कैद करके रखा गया था। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस के लोग उन्हें जबरन अस्पताल लेकर गए। देशमुख सुबह सूरत से चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी पहुंचे लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के साथ उस होटल में नहीं गए जहां उनके अन्य सहयोगी ठहरे हुए हैं।
कानून व्यवस्था हो गई है खराब, हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकारें गिरा रही है BJP : अशोक गहलोत
नागपुर पहुंचे नितिन देशमुख ने कहा कि पुलिस मुझे जबरदस्ती अस्पताल ले गई थी। मुझे किसी तरह का कोई हार्ट अटैक नहीं आया था। पुलिस के लोगों ने मुझे अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जिस वक्त में अस्पताल में गया उस वक्त मुझे 20-25 लोगों ने पकड़ लिया था। मुझे अगवा किया गया था। मुझे सूरत में कैद करके रखा गया था।
उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे का शिवसैनिक हूं। मैं मेरे घर को जा रहा हूं। रात को 12 बजे निकला हूं, मैं रास्ते पर खड़ा था। 100-200 पुलिस खडे थे। उसके बाद पुलिस ने मुझे अस्पताल में ले गए एक ऐसा नाटक रचा कि मेरे को अटैक आ गया था।
नितिन देशमुख शिवसेना के पांच कार्यकर्ताओं के साथ कुछ घंटों तक गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रुके और फिर एक अन्य चार्टर्ड विमान से नागपुर रवाना हो गए। देशमुख और शिवसेना के पांच सदस्य महाराष्ट्र के विधायक और अन्य लोगों के 89 सदस्यीय दल में शामिल थे जो आज सुबह सूरत से यहां आए।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच CM उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित
देशमुख की पत्नी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अकोला के एक थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है। देशमुख को कथित तौर पर बीमार होने के बाद मंगलवार को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देशमुख महाराष्ट्र में बालापुर क्षेत्र से विधायक हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel