For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोलन में बोले मोदी- कांग्रेस ने एटीएम की तरह किया रक्षा सौदों का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर रक्षा सौदों को ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

05:29 PM May 13, 2019 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर रक्षा सौदों को ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

सोलन में बोले मोदी  कांग्रेस ने एटीएम की तरह किया रक्षा सौदों का इस्तेमाल

सोलन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर रक्षा सौदों को ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि यदि पिछली यूपीए सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्वकाल के दौरान की वृद्धि दर बनाए रखी होती तो आज यह कहीं ज्यादा होती।

pm Modi in Bhadohi

मोदी ने कहा कि भारत सैन्य बलों की 70 फीसदी जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर हुआ करता था और कांग्रेस ने रक्षा सौदों का इस्तेमाल एटीएम की तरह किया। प्रधानमंत्री ने सिख विरोधी दंगों पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यदि ‘‘नामदार’’ परिवार से कोई सवाल पूछता है तो वह ‘‘हुआ तो हुआ’’ कहकर जवाब देते हैं।

पित्रोदा के ‘हुआ तो हुआ’ बयान पर बोले राहुल-आपको शर्म आनी चाहिए

मोदी ने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सैन्य बलों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेटों की खरीद में छह साल की देरी की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार वोट डालने वाले वोटरों से अनुरोध करता हूं कि वे विकास सुनिश्चित करने के लिए वोट डालें।’’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×