W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'वैक्सीन से होगी मानवता की रक्षा', पीएम मोदी और रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने महामारी पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।

07:46 PM Apr 28, 2021 IST | Ujjwal Jain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।

 वैक्सीन से होगी मानवता की रक्षा   पीएम मोदी और रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने महामारी पर की चर्चा
Advertisement
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों के बारे में चर्चा की। रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए दोनों नेता विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच ‘‘टू प्‍लस टू’’ मंत्रिस्‍तरीय संवाद शुरू करने पर भी सहमत हुए।
Advertisement
इस दौरान दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष अन्वेषण और अक्षय ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।दोनों नेताओं के बीच हुई टेलीफोनिक वार्ता के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित किया और कहा कि इस महामारी के खिलाफ जंग में रूस भारत को हरसंभव सहयोग करेगा।
Advertisement
बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के प्रति आभार जताया और कहा कि रूस की ओर से भारत को मिला त्वरित सहयोग दोनों देशों के बीच स्थायी सहयोग का संकेत है।”मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि बातचीत में भारत और रूस के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों के बीच ‘‘टू प्लस टू’’ मंत्रीस्तरीय वार्ता स्थापति करने पर सहमति जताई गयी।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से आज मेरी अच्छी बातचीत हुई। हमने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और इसके खिलाफ लड़ाई में रूस की ओर से दी जा रही मदद और सहयोग के लिए मैंने राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद किया।’’उन्होंने कहा, ‘‘अंतरिक्ष अन्वेषण, नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन इकोनॉमी सहित अन्य क्षेत्रों में हमने अपने विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।
स्पूतनिक-5 टीके पर हमारे बीच सहयोग से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मानवता को मदद मिलेगी।’’भारत ने पिछले दिनों स्पूतनिक-5 के इस्तेामल को मंजूरी दी थी।बयान में कहा गया दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि रुसी टीके का निर्माण भारत में और भारत, रूस और अन्य देशों के उपयोग के लिए बनाया जाएगा।
भारत के गगनयान कार्यक्रम को मिले रूस के समर्थन और भारत के मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान के लिए चार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रशिक्षण के रूसी चरण के पूरा होने के प्रति आभार जताया।दोनों नेताओं ने वर्ष 2019 में व्लादिवोस्तोक में पिछले शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को याद किया और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति के द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारत की प्रस्तावित यात्रा को लेकर उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन दोनों नेताओं के निजी और विश्वसनीय संवाद को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगा।बयान में कहा गया कि पुतिन ने 2021 में भारत की अध्यक्षता में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन की सफलता के लिए मोदी को रूस की ओर से पूरा समर्थन का आश्वासन दिया।दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर संपर्क में बने रहने पर भी सहमति जताई।
ज्ञात हो कि भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण की तेज गति के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी विश्व के कई नेताओं से लगातार फोन पर चर्चा कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बात की थी।

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×