मोहम्मद शमी की बेटी ने पहनी साड़ी, तस्वीर शेयर करके कहा-जल्दी मिलता हूं बेटा
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करके कीवी टीम के मुंह से जीता हुआ मैच छीन लिया था।
07:28 AM Jan 31, 2020 IST | Desk Team
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करके कीवी टीम के मुंह से जीता हुआ मैच छीन लिया था। मोहम्मद शमी ने मैच के आखिरी ओवर में अपनी घातक गेंदबाजी से मैच को टाई करा दिया था। जिसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था।
Advertisement
मैच का 20वां ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे जिसकी पहली गेंद पर कीवी कप्तान केन विलियमसन ने छक्का जड़ा था। जिसके बाद लगा भारत ने यह मैच गवां दिया। लेकिन उसके बाद शमी ने वापसी करते हुए आखिरी ओवर में दो विकेट लिए और मैच टाई करा दिया।
बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। मोहम्मद शमी की बेटी ने पीले रंग की साड़ी इस तस्वीर में पहनी हुई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत और क्यूट लग रही है। मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि वह उन्हें मिस कर रहे हैं और जल्द ही उसे मिलेंगे।
मोहम्मद शमी ने बेटी आयरा की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बहुत प्यारी लग रही हो बेटा। मैंं आपको बहुत प्यार करता हूं। भगवान आपका भला करे। प्यारी बेटी जल्द मिलते हैं। आयरा ने पीली साड़ी अपने स्कूल के इवेंट में पहनी थी। वसंत पंचमी के मौके पर आयरा के स्कूल में इवेंट था जिसमें उसने हिस्सा लिया था और इस दौरान यह पीली साड़ी पहनी। आयरा इस पीली और लाल साड़ी में बहुत ही क्यूट लग रही है।
मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। हालांकि मोहम्मद शमी बेटी आयरा से मिलते रहते हैं। शमी अक्सर अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शमी ने अपनी बेटी की डांस वीडियो भी इससे पहले शेयर की थी।
Advertisement