Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक साल बाद फिर अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरने मैदान पर लौटेंगे Mohammad Shami

रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी, बंगाल के लिए खेलेंगे अहम मुकाबला

08:58 AM Nov 12, 2024 IST | Anjali Maikhuri

रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी, बंगाल के लिए खेलेंगे अहम मुकाबला

एक साल से भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर गेंदबाजी करते हुए नज़र नहीं आए हैं लेकिन शमी के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी आई है मोहम्मद शमी की मैदान वापसी होने जा रही है वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक साल से शमी ने कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है । अब वह बंगाल टीम में वापसी करने जा रहे हैं। शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर, 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में

वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी ने सर्जरी कराई थी और तब से ही वह रिहैब की प्रोसेस से गुजर रहे हैं अब शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं। वह बंगाल के अगले मैच में मध्‍यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने मंगलवार को मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इससे पहले शमी को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।

Advertisement

BGT के स्क्वाड ऐलान दौरान BCCI ने शमी को लेकर किसीभी बात का जिक्र नहीं किया था CAB ने अपनी रिलीज़ में कहा, भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल क्रिकेट के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच से शमी की क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह बंगाल और मध्‍यप्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे

रणजी के इस मुकाबले की शुरुआत बुधवार से इंदौर में होगी। शमी की एक साल बाद क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह मध्‍यप्रदेश के खिलाफ बंगाल गेंदबाजी अटैक की अगुआई करेंगे।ग्रुप सी में बंगाल टीम अभी 5वें नंबर पर है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और जीत का स्‍वाद तक नहीं चखा है। बंगाल के 3 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 बेनतीजा रहा है। ऐसे में टीम के 8 अंक हैं। ग्रुप सी में हरियाणा टॉप पर है। हरियाणा ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम के 19 अंक हैं।

Advertisement
Next Article