भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के घर में आयी नन्हीं परी, ट्विटर पर तस्वीर की शेयर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय न्यूूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हुए हैं। न्यूजीलैंड के साथ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी
08:46 AM Feb 04, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय न्यूूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हुए हैं। न्यूजीलैंड के साथ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने अपनी कौशलता समय-समय पर दिखाई है।
Advertisement
मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन इस बार वह अपने खेल की जगह दूसरी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल नन्ही परी मोहम्मद शमी के घर आई है। इस बात की जानकारी मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर के जरिए फैन्स के साथ साझा की है। बता दें कि मोहम्मद शमी के भाई की यह बेटी है।
मोहम्मद शमी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे परिवार में एक और बच्ची। जन्म पर तुम्हें बधाई हो राजकुमारी। यह बच्ची प्यार और बड़े दिल के साथ बड़ी हो। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। भाई के परिवार को बधाई हो।
मोहम्मद शमी के घर में जहां इस बच्ची के आने से खुशियां आईं हैं वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 5-0 से जीत दर्ज कराई है। इस बड़ी जीत से पूरा देश भारतीय टीम पर गर्व महसूस कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में मोहम्मद शमी ने बेेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बता दें कि न्यूूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी,जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को शामिल किया है। 5 फरवरी बुधवार से भारत और न्यूूजीलैंड के बीच में वनडे सीरीज शुरु होनी है। 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होग।
Advertisement